
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Weather Update 3 April 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम की लुका छुपी जारी है, जिसने लोगों की परेशानी काे बढ़ा दिया है। उत्तर भारत के राज्यों में मौसम भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, तो वहीं कई इलाकों में मौसम विभाग ने तूफान, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बिहार, झारंखड समेत कई राज्यों में आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं हरियाणा समेत कई प्रदेशों में विभाग ने भयंकर गर्मी की आशंका जताई है। इसी बीच आईएमडी ने आज यानी 3 अप्रैल 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। आइए जानते है देशभर की वेदर रिपोर्ट…
बीते दो दिनों से झारखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला-बदला सा नजर आ रहा है, मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी, तूफान और बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है, जिसने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा रखी है।
वहीं अगर झारखंड में 3 अप्रैल 2025 के मौसम की बात करें तो विभाग ने बोकारो, दुमका, हजारीबाग, गुमला, रांची, जमशेदपुर, टाटा समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर तूफान, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने कई जिलों में आरा, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी कर दी है।
हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में गर्मी का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई प्रदेशाें में तो तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, आलम यह है कि लोग दोपहर के वक्त लोग घरों से निकलने में भी कतरा रहे हैं।
अगर हरियाणा में आज के मौसम की बात करें तो विभाग ने पानीपत, सोनीपत, गुरूग्राम, अंबाला समेत कई जिलों में विभाग ने तेज गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार, पूसा समेत कई इलाकों में तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान में भी गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है।
यदि मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से बादल मंडरा रहे है। महाराष्ट्र के और मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों में बारिश भी हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
महाराष्ट्र में नागपुर, वर्धा समेत विदर्भ के कई जिलों में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिन भर बादल छाए रहेंगे साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।






