
सुबह में छाया कोहरा।
Today Weather News: देश भर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। उत्तर भारत में इस सप्ताह मौसम ने करवट बदल ली। सुबह-शाम की कड़कड़ाती ठंड और दोपहर की हल्की गर्माहट ने लोगों को उलझन में डाला है। वीकेंड ट्रिप की तैयारी करने वालों के मन में सबसे बड़ा सवाल है क्या मौसम सहयोग करेगा या फिर बदलता मिजाज उनका प्लान बिगाड़ेगा?
राजधानी दिल्ली में शनिवार यानी 13 दिसंबर को आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। अल सुबह और शाम में विजिबिलिटी कम हो सकती है। अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।
आईएमडी का अनुमान है कि 15 दिसंबर तक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने कोहरे की परत छाई रह सकती है। पूर्वी क्षेत्रों में भी सूर्योदय से पहले दृश्यता काफी कम होने की आशंका जताई गई है।
13 और 14 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, असम और मेघालय में तापमान में गिरावट महसूस होगी। इन राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इससे ठिठुरन और बढ़ने वाली है।
पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया और आरा के लिए मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। सुबह और शाम के समय सड़कों पर धुंध की मोटी परत यात्रा में बाधा बन सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरते ही हवा की गुणवत्ता और खराब हुई है। 14 दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है। धीमी हवा और नमी बढ़ने से प्रदूषक वातावरण में नीचे ही अटक गए हैं।
कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई बहुत खराब से गंभीर श्रेणी तक पहुंच चुका है। कई क्षेत्रों में एक्यूआई 350–390 के बीच है। जो स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा माना जाता है।
नोएडा के सेक्टर-116 में एक्यूआई 400 तक पहुंच गया है। सेक्टर-125, 62 और 1 में भी हवा बेहद प्रदूषित है। गाजियाबाद के लोनी में 427 दर्ज किया गया। जो एनसीआर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बन गया है।
यह भी पढ़ें: अब शीतलहर के साथ पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, कोहरा और घना होने के आसार, पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट
नॉलेज पार्क-III और V में एक्यूआई 312 से 373 तक दर्ज हुआ। विशेषज्ञ बताते हैं कि रात तापमान गिरने और हवा शांत होने की वजह से प्रदूषण और बढ़ सकता है।






