सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Chhangur Baba News: छांगुर बाबा और उसके धर्मांतरण गैंग की एक पीड़िता, सृष्टि उर्फ मरियम ने अपनी आपबीती बताई है। जिसकी गवाही इस मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य बनकर सामने आई है। ये गवाही उजागर करती है कि छांगुर बाबा तथा उसका गैंग अवैध धर्मांतरण को किस तरह से अंजाम देता था और हिंदू लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाने की साजिश रचता था।
हिंदू से मुस्लिम बनी लड़कियों का विदेशों में प्रचार कर विदेशी फंडिंग मिलती थी। छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन सृष्टि की गवाही देशभर में फैले धर्मांतरण के ‘स्लीपर सेल’ का पर्दाफाश करती है।
देहरादून की रहने वाली सृष्टि धर्मांतरण गैंग की चपेट में आ गई थी, जहां उसका नाम बदलकर मरियम रखा गया। अब वो इस गैंग के चंगुल से बाहर निकल चुकी है और उसने हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की खौफनाक सच्चाई बताई है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में सृष्टि उर्फ मरियम ने कहा कि ‘मुझसे तालिब ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया और मुझे अपने धर्म की बातें बताईं। मैंने इस्लाम के बारे में जाना। बाद में उसने मुझ पर शादी के लिए दबाव डाला। 2020 से हमारी बात शुरू हुई और धीरे-धीरे उसने मुझे अपनी बहन सुमैया, सफीया, आयशा तथा अब्दुल रहमान से मिलवाया।
सृष्टि ने बताया कि आयशा ने मेरी आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर मुझे अच्छे रहन-सहन और सुरक्षा का लालच दिया। उसने कहा कि इसके लिए इस्लाम अपनाना होगा और किसी की दूसरी, तीसरी या फिर चौथी पत्नी बनना होगा।
आगरा पुलिस ने सात राज्यों महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, तथा उत्तर प्रदेश (बरेली, अलीगढ़, रायबरेली, गाजियाबाद) की कई लड़कियों का पता लगाया तथा उनकी काउंसलिंग कराई। जब देहरादून की सृष्टि धर्मांतरण गैंग के चंगुल से निकली, तब उसने इस स्लीपर सेल का पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं में भारी बवाल! कांवड़ियों ने ट्रैक्टर फूंका…चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
सृष्टि ने कैमरे पर गैंग के एक-एक किरदार के बारे में बताया, जिसमें बताया गया है कि कैसे हिंदू लड़कियों को पहले सोशल मीडिया पर फंसाया जाता है और फिर उनको तीसरी या चौथी पत्नी बनने के लिए कहा जाता है।