बवाल के बाद जलती कांवड़ियों की ट्रैक्टर (फोटो-सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली-मथुरा हाईवे पर एक्सीडेंट के बाद कांवड़ियों ने बवाल काट दिया। शुक्रवार को करीब दो बजे एक कांवड़िए को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मौके पर ही कांवड़िए की मौत हो गई। जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ वो भी कांवड़ियों के दूसरे ग्रुप का था। उस पर साउंड सिस्टम लगा हुआ था। इसके बाद मृतक के साथ आए कावंड़ियों ने बवाल कर दिया। उन्होंने ट्रैक्टर और ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर चालक व उसके साथियों को पेड़ से बांधकर पीटा।
इस मारपीट में 6 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के कारण करीब 2 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
घटना बरेली के भुता थाना क्षेत्र की है। गांव भगवान पुर के करीब 30 कांवड़िए जल लेकर घर लौट रहे थे। बरेली-मथुरा हाईवे पर बुटला बोर्ड के पास कांवड़िए रुक कर आराम करने लगे। इसी गांव का अंकित अपने ट्रैक्टर के आगे अन्य कांवड़ियों के साथ आराम कर रहा था। इसी दौरान कांवड़ियों एक ट्रैक्टर ने पीछे से अंकित की ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अंकित के ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही अंकित की मौत हो गई। इसके बाद गुस्से में कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगा दी। आग लगाने के बाद ट्रैक्टर पर सवार करीब 20-30 कांवड़िए भागने लगे। इसके बाद उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया और उन्हें पेड़ से बांध कर जमकर पीटा।
यूपी : बदायूं जिले में रोड एक्सीडेंट में 1 कांवड़िये की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक (कांवड़िए) की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। दोनों पक्ष कांवड़िए हैं। पुलिस ने पहुंचकर इस शख्स को छुड़ाया।@Asifansari9410 https://t.co/AOfPYltfSt pic.twitter.com/SAAVzpRCyQ — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 25, 2025
आग लगने से ट्रैक्टर पर रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इससे हाईवे भगदड़ मच गई। सूचना के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन ट्रैक्टर-ट्राली पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बवाल को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थित पर काबू पाया। अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि अंकित 10 वीं में पढ़ता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
ये भी पढ़ें- राहुल बोले-मोदी की सिर्फ शो-बाजी, उनमें दम नहीं; रेवंत ने कहा-पीएम कन्वर्टेड…
घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएम अवनीश कुमार, एससएपी डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी सिटी विजयेंद्र सिंह के साथ तीन थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। डीएम-एसएसपी ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद घायल कांवड़ियों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं अंकित की मौत को लेकर एसपी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।