
नवान्न अभियान रैली
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी मामले का विरोध जताते हुए पश्चिम बंगाल के युवा और छात्र सड़क पर उतर आएं हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने और पूर्व प्रिंसिपल की बचाव के आरोप में जनता बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है। युवाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय क्षेत्र नबन्ना में विरोध प्रदर्शन किया।
भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बंगला पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मामला जब यहां भी नहीं थमा तो प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गएं। हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोब्सत किए गए थे। इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स को हटा दिया।
सामने आ रहे तस्वीरों में कुछ प्रदर्शनकारियों को नबन्ना के उत्तरी गेट पर भी देखा गया। हाथों में देश का झंडा पकडे प्रदर्शनकारी ममता सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कंट्रोल से बाहर हो रही भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं स्टोन पेंल्टिंग के दौरान कुछ लोगों पुलिस को सिर पर चोट भी आई है।
बता दें कि इस मार्च के बारे में पहले ही ऐलान किया गया था। जिसके लिए पुलिस ने तैयारी भी की थी। शहर में 6 हजार से भी अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके बाद भी गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच जमकर मुकाबला देखेने को मिला। प्रदरर्शन कारियों ने बैरिकेड्स तोड दिए। वहीं पुलिस ने भीड़ पर वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें- के कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दिल्ली शराब घोटाला मामले में मिली जमानत
वहीं राजभवन की ओर से कहा गया कि राज्यपाल महोदय लोकतंत्र के साथ खड़े हैं। वहीं TMC ने इसे BJP द्वारा रची गई अराजकता बताई है। वहीं बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार ने पुलिस कार्रवाई का विरोध जताते हुए कल सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का अह्वान किया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अत्यधिक व्यवस्था क्यों की गई है? विभिन्न जगहों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। विपक्ष और सत्तारूढ़ दल को एक साथ बैठकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो।”






