
गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Inaugurate Guwahati Airport New Terminal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में कांग्रेस पर अब तक का सबसे तीखा और गंभीर हमला बोला है। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में असम और पूर्वोत्तर का विकास एजेंडे में ही नहीं था, बल्कि असम को ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की गहरी साजिश रची जा रही थी। उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के एजेंडे में पूर्वोत्तर का विकास कभी था ही नहीं। दिल्ली में बैठे लोग अक्सर कहते थे कि वहां जाता कौन है और वहां आधुनिक रेलवे या हाईवे की क्या जरूरत है। इसी नकारात्मक सोच के कारण दशकों तक इस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा की गई। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस 6-7 दशकों तक लगातार गलतियां करती रही, जिन्हें अब उनकी सरकार एक-एक करके सुधार रही है। मोदी ने कहा कि उनके लिए असम का विकास सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी और जवाबदेही है।
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में असम और पूर्वोत्तर के लिए लाखों-करोड़ों की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने खासतौर पर सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिना सिफारिश या रिश्वत यानी बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी मिलना नामुमकिन था, लेकिन आज हजारों युवाओं को ईमानदारी से रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि असम भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू करने के मामले में देश का नंबर एक राज्य बन गया है।
यह भी पढ़ें: ‘बंगाल में महाजंगल राज’, हेलीकॉप्टर नहीं उतरा तो फोन से गरजे PM, ममता सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
सुरक्षा व्यवस्था और शांति पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी सरकारों के दौर में हिंसा बिना रोक-टोक बढ़ रही थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। हम इसे पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में हैं। जिन जिलों में कभी खून-खराबा और हिंसा देखी जाती थी, वहां आज 4G और 5G टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच रही है। जो इलाके कभी अशांत माने जाते थे, वे आज आकांक्षी जिले बनकर विकसित हो रहे हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ये इलाके इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेंगे, जिससे पूर्वोत्तर में एक नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है।






