
PM मोदी ने ओमान दौरे पर पहनी कान में बाली या कुछ और था? जानें इस गैजेट के बारे में सबकुछ
PM Modi Earring Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ओमान की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत ओमान के उप प्रधानमंत्री ने किया। इस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल डांस और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हालांकि, इस स्वागत समारोह के दौरान एक छोटी सी चीज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जो प्रधानमंत्री मोदी ने पहनी थी।
प्रधानमंत्री के बाएं कान में एक छोटी सी मशीन नजर आ रही थी, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। लोग जानना चाहते थे कि यह डिवाइस क्या है और क्यों प्रधानमंत्री ने इसे पहना है।
प्रधानमंत्री के कान में जो चीज नजर आ रही थी, वह कोई फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि एक रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस है। इसका काम होता है सामने वाले की भाषा को समझने में मदद करना, ताकि बातचीत में कोई रुकावट न आए। ऐसे डिवाइसेस आमतौर पर उच्च स्तर की डिप्लोमैटिक बैठकों का हिस्सा होते हैं, जहां दो देशों के नेता बिना किसी भाषा की बाधा के आसानी से संवाद कर सकें।
यह डिवाइस विशेष रूप से ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी में बात करने के लिए उपयोग किया गया था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल से मिल रहे थे और ओमान में अरबी को मुख्य भाषा के रूप में बोला जाता है।
इस यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच एक महत्वपूर्ण फ्री ट्रेड समझौता हुआ। इसके तहत 98% निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका मतलब यह हुआ कि भारत से ओमान को भेजे जाने वाले अधिकांश सामान, जैसे कि टेक्स्टाइल, कृषि उत्पाद और लेदर गुड्स पर कोई ड्यूटी नहीं लगेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान में इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच सदियों पुराने समुद्री व्यापारिक रिश्तों का जिक्र किया। उन्होंने इसे भविष्य के लिए एक साझा मार्गदर्शन बताया और फ्री ट्रेड समझौते को दोनों देशों के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
यह भी पढ़ें- संसद सत्र के बाद एक साथ बैठे पक्ष-विपक्ष के नेता, PM मोदी प्रियंका गांधी ने साथ में पी चाय
प्रधानमंत्री मोदी को ओमान में वहां के सर्वोच्च सम्मान, ऑर्डर ऑफ ओमान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और व्यापारिक रिश्तों को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए दिया गया है।






