परीक्षा पे चर्चा 2025
नई दिल्ली: जहां एक तरफ देश में अब बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वहीं इस बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में टेंशन का माहौल बन गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से बात करने वाले हैं। जी हां, परीक्षा पे चर्चा के 8वें एडिशन को लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। वहीं इस बोर्ड एग्जाम 2025 से पहले पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा का 8वां एडिशन होस्ट करेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं।
जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण आगामी 2025 जनवरी में आयोजित किया जाएगा और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि, ‘‘परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर शुरू की गई ‘परीक्षा पे चर्चा’ पिछले सात वर्षों से सफल आयोजन है।”
8th edition of Pariksha Pe Charcha the unique interactive programme of Hon’ble PM, Shri Narendra Modi with students, teachers and parents will be held in January 2025.
To participate, visit: https://t.co/WbHZ4ftQUc or register through ‘QR’ Code below:@MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/7r5NHfXCFA— India in Ethiopia (@IndiaInEthiopia) December 19, 2024
इस बयान में यह भी कहा गया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और 14 जनवरी तक खुला रहेगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों से बातचीत करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा संबंधी तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण बीते 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसका सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बयान में कहा गया कि मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर 12 जनवरी, 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी, 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन गतिविधियों में स्वदेशी खेल सत्र, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग-सह-ध्यान सत्र; सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड), केवीएस (केंद्रीय विद्यालय संगठन) और एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति) के छात्रों द्वारा गायन प्रदर्शन, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और विशेष अतिथियों के साथ कार्यशालाएं एवं प्रेरणादायक फिल्म शृंखलाओं की खास स्क्रीनिंग शामिल हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)