राधिका आप्टे (फोटो-सोशल मीडिया)
Radhika Apte Birthday Special Story: बॉलीवुड और ओटीटी की दमदार एक्ट्रेस राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे में हुआ था। वह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेबाक अदाकारी और हटकर किरदारों की वजह से पहचान बनाने वाली राधिका का सफर संघर्ष और मेहनत से भरा रहा है। राधिका के पिता डॉक्टर चारुदत्त आप्टे एक जाने-माने न्यूरोसर्जन और पुणे के एक अस्पताल के चेयरपर्सन हैं। बावजूद इसके, राधिका ने कभी पिता पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना चाहा।
राधिका आप्टे ने एक्टिंग का सफर थिएटर से शुरू किया और वहीं से अभिनय की बारीकियां सीखीं। संघर्ष के दिनों में राधिका ने शेयरिंग कमरे में रहकर दिन बिताए। कई बार उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे। वह पैसों की बचत करने के लिए बस से गोरेगांव ईस्ट से वेस्ट तक सफर करती थीं। इस जज्बे और मेहनत ने ही उन्हें आगे बढ़ाया।
राधिका आप्टे ने साल 2005 में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया, लेकिन धीरे-धीरे उनकी एक्टिंग ने इंडस्ट्री और दर्शकों का ध्यान खींचा। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है।
राधिका आप्टे ने खुद को एक वर्सटाइल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘अंधाधुन’, ‘पैडमैन’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, ‘बदलापुर’, ‘रक्त चरित्र’, ‘फोबिया’, ‘हंटर’ और ‘शोर इन द सिटी’ शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘घूल’ जैसी वेब सीरीज से भी ओटीटी पर धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- निधि झा का ऑफ-शोल्डर ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज, सोशल मीडिया पर छाई फोटोज
संघर्ष भरे दिनों से निकलकर राधिका आप्टे आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 66 करोड़ रुपये है। उनके पास ऑडी A4, वोक्सवैगन टिगुआन और BMW X2 जैसी लग्जरी कारें भी हैं। राधिका आप्टे का यह सफर बताता है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो थिएटर से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक सफलता की ऊंचाइयां हासिल करना नामुमकिन नहीं।