पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए सामने आया NSE (सौ. डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 परिवारों के प्रति दरियादिली दिखायी है। एनएसई ने इस आतंकवादी हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन परिवारों की 1 करोड़ तक की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि एनएसई ने पीड़ित परिवार वालों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है। इस पहल के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस दुख की घड़ी में देश के साथ एकजुटता दिखाने का मैसेज दिया है।
एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीष चौहान ने कहा है कि इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही है। आशीष चौहान ने आगे कहा है कि ये देश के लिए एक बेहद ही दुखद पल है। हमारी संवेदना और सपोर्ट दोनों ही पीड़ित परिवारों के साथ में है। हम उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इसको लेकर प्रेस रिलीज भी जारी की है।
एनएसई से पहले भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने भी इस हमले में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। एलआईसी ने ऐलान किया है कि वे फाइनेंशियल मदद देने के लिए क्लेम के निपटान को पहली प्राथमिकता देगी। एलआईसी ने अपने बयान में कहा है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मासूम लोगों की जान जाने से हमें काफी गहरा दुख हुआ है। एलआईसी ने भी प्रेस रिलीज जारी करके पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और रिलेक्सेशन की बात कही है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई भारत का सबसे बड़ा और टेक्निकली लीडिंग स्टॉक एक्सचेंज है, जो कि महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। एनएसई की स्थापना साल 1992 में हुई थी। कारोबार के लिहाज से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।