विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार पुलिस (फोटो सौजन्य सोशल मीडिया )
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) विधायक अमीनुल इस्लाम ने विवादित बयान दिया है। इसके चलते असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव करने और देशद्रोह का आरोप लगा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अमीनुल इस्लाम के विवादित बयान को लेकर नाराजगी जताई है। सरमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो पहलगाम में हुए भयावह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सभी लोग यह स्पष्ट रूप से जान लें कि जो लोग भी निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बताने या कमतर आंकने का प्रयास करते हैं, वो अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं- वे भारत की आत्मा के विरुद्ध खड़े हैं और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
I have instructed @assampolice to take the strictest possible action against anyone who is supporting Pakistan in the wake of the #PahalgamTerroristAttack.
Accordingly, Hon’ble MLA Aminul Islam has been arrested today on charges of sedition.
I repeat, nobody will be spared. pic.twitter.com/AArbD5Ps34
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 24, 2025
असम के विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम ने दावा किया था कि फरवरी 2019 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आत्मघाती हमला और पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या सरकार की साजिश थी। विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद असम पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है।
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने अपने विधायक के बयान से किनारा कर लिया है। बदरुद्दीन ने कहा, मुझे खबर मिली है कि पहलगाम घटना पर टिप्पणी करने पर हाजी अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। हाजी अमीनुल ने जो कहा है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बदरुद्दीन ने आगे कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता भारत सरकार के साथ खड़ा होना है। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है, उसकी कोई जाति या धर्म नहीं होता है। ऐसे लोगों की आलोचना करना बहुत जरूरी है जो आतंकवाद पर काम कर रहे हैं, इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं। अमीनुल इस्लाम ने जो टिप्पणी की है, वह उनकी अपनी राय है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।