राफेल से स्कैल्प मिसाइल से हमला किया गया (सोर्स: सोशल मीडिया)
Operation Sindoor: भारत ने आज आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया। भारतीय सेना ने बताया कि भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया। आज पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए भारतीय सरकार ने पहलगाम हमले के सभी निर्दोषों की जान का बदला ले लिया है।
इस दौरान सेना ने हाफिज सईद के ठिकाने पर राफेल से स्कैल्प मिसाइल से हमला किया। आइए जानते है क्या है ये ‘स्कैल्प मिसाइल’ जिसका इस्तेमाल इस हमले में किया गया।
आपको बता दें कि SCALP मिसाइल फ्रांस और यूके द्वारा बनाई गई एक मिसाइल है जो एक लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल है। इसका पूरा नाम स्ट्राइक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इस मिसाइल को यूके में स्टॉर्म शैडो तो फ्रांस में SCALP-EG के नाम से जाना जाता है।
इंडियन एयरफोर्स के दसॉल्ट राफेल जेट्स ने SCALP-EG मिसाइल की मदद से इन टार्गेट्स को निशाना बनाया है। दरअसल ये दोनों एक ही मिसाइल हैं, इसमें सिर्फ सॉफ्टवेयर और इंटरफेस का फर्क है। आपको बता दें कि इस मिसाइल एक सेफ डिस्टेंस से एयरबेस और बंकर जैसे टार्गेट पर बिल्कुल सटीक हमला करने के लिए बनाया गया है।
एयरफोर्स के दसॉल्ट राफेल जेट्स ने SCALP-EG मिसाइल की मदद से इन टार्गेट्स को निशाना बनाया है। SCALP-EG (स्टॉर्म शैडो) एक लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे मूल रूप से फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा संयुक्त रूप से बनाया है, और भारत ने इसे दसॉल्ट राफेल लड़ाकू विमानों के साथ खरीदा है।