
एयर मार्शल नागेश कपूर।
Air Force News: एयर मार्शल नागेश कपूर आज भारतीय वायुसेना (IAF) के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पदभार संभालेंगे। फिलहाल वह गांधीनगर स्थित साउथ वेस्टर्न एयर कमांड (SWAC) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में कार्यरत हैं।
इस साल की शुरुआत में हुए ऑपरेशन सिंदूर में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सर्वोत्तम युवा सेवा मेडल से नवाजा गया था। उनकी लीडरशिप में 6-10 मई के बीच भारतीय वायु सेना ने ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर सफल हमले किए थे जिससे उन्हें भारी क्षति पहुंची थी।
एयर मार्शल नागेश कपूर 6 दिसंबर 1986 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए थे। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। बतौर क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और फाइटर कॉम्बैट लीडर उनके पास 3400 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव है।
उन्होंने अपने कॅरियर में कई फील्ड और स्टाफ पदों पर सेवाएं दी हैं। उनके ऑपरेशनल कार्यकाल में सेंट्रल सेक्टर में फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, वेस्टर्न सेक्टर में फ्लाइंग बेस के स्टेशन कमांडर और प्रमुख एयर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में सेवाएं शामिल हैं। एयर मार्शल नागेश ने एयर फोर्स एकेडमी में चीफ इंस्ट्रक्टर (फ्लाइंग), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ के रूप में भी काम करने का अनुभव है। उन्होंने एयर फोर्स अकादमी में अपने कार्यकाल में पीसी-7 एमके II विमानों के भारतीय वायु सेना में शामिल होने और उन्हें ऑपरेशनल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना को मिला बूस्टर, लद्दाख से फ्रंटलाइन तक अब उड़ान और तेज
विभिन्न विमानों पर 3,600 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव रखने वाले और कई पदों पर काम कर चुके एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी 4 दशकों की सेवा के बाद बुधवार को उप वायु सेना प्रमुख (VCAS) के पद से सेवानिवृत्त हो गए। तिवारी को अभियानों में विशिष्ट सेवा के लिए 2025 में सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।






