Viral Video Woman Makes Litti On Room Heater Dangerous Jugaad Social Media
रूम हीटर पर लिट्टी सेंकने का अनोखा जुगाड़, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये स्वाद नहीं, सीधा खतरा है
Room Heater Cooking Video : अंगीठी की जगह रूम हीटर पर लिट्टी सेंकती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। जहां कुछ लोग इसे मजेदार जुगाड़ बता रहे हैं, वहीं यूजर्स इसे जानलेवा मानकर चेतावनी दे रहे हैं।
Dangerous Cooking Jugaad : लिट्टी-चोखा का असली स्वाद तभी आता है जब लिट्टी अंगीठी में सेंकी जाए, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने इसे बनाने का बिल्कुल अलग और खतरनाक तरीका अपनाया। वीडियो में महिला रूम हीटर पर लिट्टी सेंकती नजर आ रही है।
इस अनोखे जुगाड़ को उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो की टैगलाइन है ‘एक पंथ दो काज’, जिसमें दिखाया गया है कि हीटर से कमरा भी गर्म हो रहा है और उसी पर लिट्टी भी सेंकी जा रही है। यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ दिखता है कि महिला ने हीटर के ऊपर लिट्टी रखी हुई है और पास में चोखा और आटे की तैयारी भी नजर आती है। लिट्टी धीरे-धीरे हीटर की गर्म हवा से पक रही है। हालांकि यह तरीका लोगों को हैरान कर रहा है।
सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स इसे मजाक से ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि रूम हीटर पर खाना बनाना करंट लगने या आग लगने का बड़ा खतरा हो सकता है। कुछ यूजर्स ने इसे ‘जानलेवा जुगाड़’ तक बता दिया है।
कुछ लोग इस वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में भी ले रहे हैं, लेकिन ज्यादातर कमेंट्स में चेतावनी ही देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि यह तरीका बिल्कुल गलत है और इससे गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा कि यह ‘आखिरी रील’ भी हो सकती है।
यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग किस तरह खतरनाक प्रयोग कर बैठते हैं। ऐसे जुगाड़ से बचना ही समझदारी है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।
Viral video woman makes litti on room heater dangerous jugaad social media