पीएम मोदी, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अचानक केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का फैसला ले लिया। इससे राष्ट्रीय राजनीति अचानक से दो ध्रुवीय हो गई। सरकार के जातीय जनगणना के इस फैसले के बाद कांग्रेस से एक मुद्दा छिना तो एक्टिव हो गई। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एक बार फिर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश पाकिस्तान पर पलटवार का इंतजार कर रहा है।
जयराम रमेश से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। पत्र में दोनों नेताओं ने लिखा कि संसद के विशेष सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाए। इससे दुनिया में देश की एकजुटता का संदेश जाएगा।
कांग्रेस नेता ने बताई जातीय जनगणना पर अंदर की बात
हालांकि अचानक केंद्र सरकार के जातीय जनगणना की घोषणा करने के बाद सियासी चर्चाओं में पाकिस्तान के साथ जनगणना भी आ गई है। वहीं एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। खड़गे द्वारा पत्र लिखे जाने की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी को पत्र लिखा था कि जाति जनगणना होना जरूरी है, लेकिन उस पत्र का जवाब नहीं मिला। कल रात कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को फिर से पत्र लिखा कि आप ने अचानक जाति जनगणना की घोषणा कर दी।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी को पत्र लिखा था कि जाति जनगणना होना जरूरी है लेकिन उस पत्र का… pic.twitter.com/SWUZmBOMM2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
मदद मांगना पड़ा भारी! पाकिस्तान की यूएनएससी में हुई फजीहत, सुरक्षा परिषद ने लगाई बुरी तरह फटकार
खड़गे ने दिया पीएम मोदी को सुझाव
पीएम को लिखे पत्र में खड़गे ने जातीय जनगणना के मसले पर कई सुझाव दिए हैं। पहला सुझाव- प्रश्नावाली सही तरीके से तैयार करने का है। दूसरा सूझाव- 50% आरक्षण की सीमा जो OBC,SC/ST पर लगाया गया था उसे हटाना चाहिए और संसोधन लाना चाहिए। तीसरा सुझाव-OBC,SC/ST के लिए निजी शैक्षिक संस्थाओं में आरक्षण उपलब्ध करवाएं, ताकि सही ढंग से जाति जनगणना हो” इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की गई है।