
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में धर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि (सोर्स: सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dharmendra Tribute: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत तक, हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी कड़ी में टीवी का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी नए साल के खास एपिसोड के जरिए धर्मेंद्र को याद करने जा रहा है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो की खासियत रही है कि यह सामाजिक मुद्दों, रिश्तों और खुशियों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करता है। समय-समय पर कई बॉलीवुड सितारे भी शो का हिस्सा बन चुके हैं, जिन्हें देखकर दर्शक काफी उत्साहित होते हैं। अब जब धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने वाला यह एपिसोड ऑन एयर होगा, तो फैंस के लिए यह एक इमोशनल अनुभव साबित होगा।
नए साल के इस खास एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य मिलकर धर्मेंद्र की यादों को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे। यह एपिसोड सिर्फ शोक नहीं, बल्कि उनकी शानदार विरासत, फिल्मों और उनके योगदान का उत्सव होगा। शो के क्रिएटर और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के आइडिया पर यह ट्रिब्यूट प्लान किया गया है। असित मोदी पहले भी कई बार बता चुके हैं कि धर्मेंद्र की फिल्मों ने उनके बचपन और सोच पर गहरा असर डाला है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि टप्पू सेना, माधवी भाभी और भिड़े को यह सुझाव देती है कि 31 दिसंबर को सोसाइटी को नए साल का जश्न अपने पसंदीदा अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए मनाना चाहिए। भिड़े इस सुझाव से सहमत हो जाते हैं और यहीं से इस खास एपिसोड की कहानी आगे बढ़ती है।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की बंपर कमाई का असर, दो हिस्सों में रिलीज हो सकती है शाहरुख खान की ‘किंग’
आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम के सदस्य धर्मेंद्र के मशहूर किरदारों और उनके स्टाइल को अपनाते नजर आएंगे। इस एपिसोड का मकसद दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ एक ऐसे अभिनेता धर्मेंद्र को सम्मान देना है, जिसने दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज किया। कुल मिलाकर, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का यह न्यू ईयर एपिसोड धर्मेंद्र के फैंस के लिए एक यादगार और भावुक श्रद्धांजलि साबित होने वाला है।






