
Hanuman (Source. Pinterest)
Benefits of Hanuman Chalisa: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की आराधना के लिए विशेष माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु विधि-विधान से हनुमत पूजा करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में वीर बजरंगबली के पराक्रम, भक्ति और अद्भुत शक्तियों का विस्तार से वर्णन किया गया है। इसमें बताया गया है कि किस तरह हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम के कार्यों के लिए असंभव को भी संभव कर दिखाया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त मंगलवार और शनिवार को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उन्हें केवल एक-दो नहीं बल्कि पूरे 21 विशेष लाभ प्राप्त होते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को शारीरिक बल की प्राप्ति होती है और बुद्धि का विकास होता है। बजरंगबली की कृपा से विद्या में वृद्धि होती है और मन एकाग्र रहता है। जो भक्त नियमित रूप से इसका पाठ करते हैं, उनके जीवन से गृह क्लेश दूर हो जाते हैं और मानसिक विकारों का नाश होता है। पवनपुत्र हनुमान की कृपा से गलत संगति छूटती है और सज्जन लोगों का साथ प्राप्त होता है।
धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि जिस पर वीर हनुमान प्रसन्न हो जाते हैं, उसका उद्धार स्वयं सुग्रीव और विभीषण की तरह करते हैं और प्रभु तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हनुमान चालीसा के पाठ से कठिन से कठिन कार्य भी सहज हो जाते हैं। जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है, वह निर्भय हो जाता है और किसी भी प्रकार का भय उसे विचलित नहीं कर पाता।
मान्यता है कि हनुमान जी का नाम लेने वाला व्यक्ति निरोगी रहता है। वे अपने भक्तों के सभी रोगों और दुखों का नाश कर देते हैं। जो मन और वचन से हनुमान नाम का स्मरण करता है, वह हर संकट से मुक्त हो जाता है “संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” हनुमान जी सज्जन और साधु स्वभाव के लोगों की विशेष रक्षा करते हैं तथा अष्ट सिद्धि और नौ निधियों का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़े: संगम में स्नान क्यों माना जाता है अमृत समान? पुराण और विज्ञान क्या कहते हैं
हनुमत कृपा से जीवन में सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं और कई जन्मों के दुख दूर हो जाते हैं। भय, बंधन, नकारात्मक शक्तियां, तंत्र-मंत्र और भूत-पिशाच भी हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों के पास नहीं आते। तुलसीदास जी स्वयं कहते हैं “जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा” अर्थात जो व्यक्ति श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे सिद्धि और सफलता अवश्य प्राप्त होती है।






