
पिनराई विजयन व DK शिवकुमार (सोर्स- सोशल मीडिया)
DK Shivkumar vs Pinarayi Vijayan: कर्नाटक और केरल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर कड़ा पलटवार किया है। शिवकुमार ने शनिवार को दो टूक शब्दों में कहा कि विजयन को पड़ोसी राज्य के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बेंगलुरु के फकीर कॉलोनी और वसीम लेआउट में हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि वहां बरसों से रह रहे मुस्लिम परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया, जो बेहद पीड़ादायक और चौंकाने वाला है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीके शिवकुमार ने केरल के सीएम पर जवाबी हमला बोल दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सब महज राजनीतिक बयानबाजी है और चुनाव के समय की चालें हैं। उन्होंने कहा कि विजयन जैसे वरिष्ठ नेता को सच्चाई जाने बिना टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
शिवकुमार ने मामले की असलियत बताते हुए कहा कि जिस जमीन की बात हो रही है, वहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। यह जगह असल में कचरा फेंकने का स्थान और एक पुरानी पत्थर की खदान थी। यह रहने के लिहाज से बहुत खतरनाक जगह है और यहां स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर खतरे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि झुग्गीवासियों ने अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की थी, जो एक तरह से भूमि हड़पना है। सरकार और स्थानीय विधायक ने भी इसे खतरनाक घोषित किया है, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था।
डीके शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार मानवता के आधार पर काम करती है और उनके राज्य में बुलडोजर संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ शहर के बीच स्थित सरकारी जमीन की रक्षा कर रहे हैं। सरकार पात्र लोगों को नियमों के मुताबिक वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें:सरकार या वन मैन शो…गांधी से इतनी नफरत क्यों? CWC मीटिंग में हुआ वो ऐलान, जो उड़ा देगा मोदी की नींद
गौरतलब है कि केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा था कि भय और क्रूरता के बल पर चलने वाले शासन में मानवीय गरिमा सबसे पहले शिकार बनती है। इसके जवाब में शिवकुमार ने विजयन से अपील की है कि वे इस तरह की बातें न करें।






