
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (फोटो- सोशल मीडिया)
Maulana Shahabuddin Razvi reaction on Mustafizur Release: आईपीएल 2026 के आगाज से पहले क्रिकेट जगत में एक बड़ी हलचल मच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने से रोक दिया है। इस फैसले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। अब इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का पहला और बड़ा बयान सामने आया है, जिसने सियासी और खेल गलियारों में चर्चा बढ़ा दी है।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शनिवार को बीसीसीआई के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शाहरुख खान की टीम और बांग्लादेशी क्रिकेटर के बीच हुए समझौते को रद्द करना एक सराहनीय कदम है। मौलाना के अनुसार, बोर्ड ने यह निर्णय भारत के बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक, दोनों समुदायों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की जनता की भावनाएं सबसे ऊपर हैं और उनसे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह फैसला स्वागत योग्य है।
इस विवाद के बीच मौलाना रजवी ने बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर के मालिक शाहरुख खान का खुलकर समर्थन किया है। शाहरुख को कुछ लोगों द्वारा ‘गद्दार’ कहे जाने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और विरोध दर्ज कराया। मौलाना ने कहा कि शाहरुख खान देश के गद्दार नहीं, बल्कि एक सच्चे और वफादार नागरिक हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, बल्कि अपने काम और व्यवहार से हमेशा देश का मान बढ़ाया है। ऐसे में उनकी निष्ठा पर सवाल उठाना पूरी तरह गलत है।
यह भी पढ़ें: दीदी को चुनाव से पहले बड़ा झटका, ममता की खास ने थामा ‘हाथ’, मुस्लिम बहुल इलाकों में बदलेंगे समीकरण
मौलाना ने बातचीत के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म से भारत का मुसलमान भी दुखी है, क्योंकि इंसानियत हर तरह के अत्याचार के खिलाफ है। उन्होंने भारत सरकार से वहां हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि बीसीसीआई के निर्देश पर ही मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया गया है। नियमों के मुताबिक केकेआर को अब रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की इजाजत मिलेगी।






