
सांकेतिक तस्वीर
Leh Ladakh Earthquake: भारत के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ समय से भूकंप की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहम गए। जानकारी के अनुसार, लेह-लद्दाख में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 दर्ज की गई, जिसे काफी मजबूत भूकंप माना जाता है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, लद्दाख में यह भूकंप सोमवार दोपहर करीब 11 बजकर 56 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.7 थी और इसका केंद्र लेह में धरती की सतह से लगभग 171 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली में भी सुबह के समय भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई थी। इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में करीब 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
दरअसल, पृथ्वी के भीतर सात टेक्टोनिक प्लेटें होती हैं, जो लगातार अपनी जगह पर हलचल करती रहती हैं। इस दौरान कई बार ये प्लेटें फॉल्ट लाइन पर आपस में टकरा जाती हैं। टकराव के कारण घर्षण पैदा होता है और ऊर्जा निकलती है। जब यह ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है, तो धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
यह भी पढ़ें- हफ्ते भर में दूसरी बार हिली राजधानी दिल्ली, सुबह-सुबह भूकंप से दहशत में लोग






