जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे ही चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। ऐसे में एक फोटो सामने आई है जिसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) एक साथ नजर आ रही हैं। मीडिया में फोटो सामने आते ही राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई । ये दोनों नेता एक दूसरे के धूर्त विरोधी हैं, फिर भी एक साथ। नेता से लेकर जनता तक यही कयास लगा रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है ? कहीं दोनों नेता एक ही पार्टी के झंडे के नीचे तो नहीं आने वाले हैं।
दोनों कद्दावर नेता एक साथ
आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान में चुनाव होने हैं जिसको लेकर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी एक दूसरे पर हमले का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। हालांकि इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आने पर सभी को चौंका दिया है। दरअसल, एक कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे साथ में नजर आ रहीं हैं।
सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे की ये मुलाकात कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के उद्घाटन के मौके पर हुई। वहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और एलओपी राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।