सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा परिणाम को लेकर उठा विवाद और गहराता जा रहा है। इसे लेकर एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाल के सीईओ अलख पाण्डेय ने भी अलख जगा दी है। उन्होंने अपने एक बयान में बताया है कि वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने वाले हैं।
फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पाण्डेय ने नीट यूजी के परीक्षा परिणामों में कथित गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट ले जाने का ऐलान किय है। अलख पाण्डेय ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए नीट यूजी परीक्षा परिणाम मे हुई गड़बड़ियों को लेकर चिंता जाहिर की है। वीडियो बयान में फिजिक्स वाला के सीईओ ने कहा कि एग्जाम रिजल्ट में अनियमितताओं को लेकर छाक्ष चिंतित और परेशान हैं। जिसे अभ्यर्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और राजनेताओं की ओर से जांच की मांग तेज हो रही है।
अलख पाण्डेय ने कहा कि नीट की तैयारी कर रहे बच्चे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नीट के रिजल्ट के बाद से लाखों बच्चे चिंतित हैं कि इस बार रिजल्ट में ऐसी अजीब चीजें क्यों हो रही हैं। आगे उन्होंने बताया कि एनटीए से कई जवाब मांगे हैं, लेकिन कोई भी जवाब मिला है। वीडियो बयान में पाण्डेय ने कहा कि नीट यूजी रिजल्ट को लेकर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कानूनी नोटिस भेजने की योजना बन रही है।
Apne baccho ke liye, ab hum supreme court ja rahe hain.#NEET #NEETResult pic.twitter.com/sBRlTrwUN7
— Alakh Pandey (PhysicsWallah) (@PhysicswallahAP) June 7, 2024
फिजिक्स वाला के सीईओ ने आगे कहा कि इसे लेकर आगे क्या करना है, इस पर कानूनी सलाहकारों से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा पारदर्शिता होनी चाहिए लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जो स्पष्टीकरण जारी किया है, उससे सिर्फ और सवाल ही खड़े हुए हैं। पाण्डेय ने कहा कि एनटीए की तरफ से कल एक स्पष्टीकरण आया था, जिसमे सही जवाब की बजाय कई और सवाल खड़े हो गए।
बयान के आखिर में अलख पाण्डेय ने अभ्यर्थियों और छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को किसी भी स्तर पर नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और इसके लिए जरूरी कानूनी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले हम एनटीए को कानूनी नोटिस भेजेंगे और अगर सवालों के जवाब नहीं मिले तो जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।