
ओटीटी रिलीज (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
OTT Release This Weekend: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने वालों के लिए जनवरी का आखिरी हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। 28 से 30 जनवरी के बीच अलग-अलग भाषाओं और जॉनर की कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का वादा करती हैं। इस लिस्ट में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर से लेकर भूमि पेडनेकर की थ्रिलर सीरीज दलदल और इंटरनेशनल फेवरेट ब्रिजर्टन सीजन 4 तक शामिल हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा में है रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर। थिएटर्स में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एक्शन, ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकार नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब दर्शक इसे घर बैठे देखने के लिए उत्साहित हैं।
वहीं, भूमि पेडनेकर अपनी नई वेब सीरीज दलदल के जरिए ओटीटी पर वापसी कर रही हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें भूमि एक सख्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। कहानी एक सीरियल किलर की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें सस्पेंस के साथ इमोशनल एंगल भी देखने को मिलेगा। दलदल को 30 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।
इंटरनेशनल कंटेंट पसंद करने वालों के लिए भी यह हफ्ता खास है। पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा सीरीज ब्रिजर्टन का चौथा सीजन आ रहा है। इस बार कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन और सोफी बेक के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह सीजन सिंड्रेला-स्टाइल लव स्टोरी से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। ब्रिजर्टन सीजन 4 का पहला पार्ट 29 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
इसके अलावा 28 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है हॉलीवुड फिल्म द रेकिंग क्रू। यह दो सौतेले भाइयों की कहानी है, जो अपने पिता की रहस्यमयी मौत की सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं। वहीं मराठी दर्शकों के लिए 30 जनवरी को ZEE5 पर मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर देवखेल रिलीज होगी, जो लोक कथाओं पर आधारित है। कुल मिलाकर, जनवरी के आखिरी दिनों में ओटीटी पर थ्रिलर, रोमांस, एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।






