
कांग्रेस द्वारा जारी एआई वीडियो के दृश्य (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Mother AI Video: बिहार में पीएम मोदी को गाली विवाद के राजनीतिक घमासान में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी एंट्री हो गई है, जिससे विवाद और गहरा गया है। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उस मंच से की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद तमात तरह की राजनीतिक क्रिया-प्रतिक्रियाओं के बाद अब बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एक AI-जनरेटेड वीडियो ने इस आग में घी डालने का काम किया है। इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी आगबबूला हो गई और उसने कांग्रेस पर राजनीतिक शुचिता की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया है।
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के मंच से एक व्यक्ति ने PM मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर में हंगामा मच गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए इसे केवल अपनी मां का नहीं, बल्कि संघर्षों में अपने बच्चों को पालने वाली करोड़ों माताओं का अपमान बताया था। भाजपा ने इस मुद्दे को महिला सम्मान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राजद को घेरने की पूरी तैयारी कर ली थी।
पूरा वीडियो यहां पर देखें
साहब के सपनों में आईं “माँ” देखिए रोचक संवाद 👇 pic.twitter.com/aA4mKGa67m — Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
विवाद को शांत करने के बजाय, बिहार कांग्रेस ने “साहब के सपनों में आईं मां” शीर्षक से एक AI वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां के किरदारों को दर्शाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी की मां उनके सपने में आकर उन्हें बिहार चुनाव प्रचार में अपने नाम का इस्तेमाल करने के लिए डांट रही हैं। वह कहती हैं, “अरे बेटा, पहले तो तुमने हमें नोटबंदी की लंबी लाइनों में खड़ा किया, तुमने मेरे पैर धोने का रील बनवाया और बिहार में अब मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो, राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”
Far from having remorse For abusing PM’s Mother Congress not only justified
Defended the accused with lies
Tariq Anwar too defended And now Bihar Congress crossed all limits with a disgusting video This party has become GAALIWADI instead of Gandhiwadi Mahila aur Maatru… https://t.co/i5lhmrw0F7 pic.twitter.com/HG8efjxQQd — Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 11, 2025
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का Hydrogen Bomb फटने के लिए तैयार, PM मोदी के 75वें जन्मदिन करेंगे बड़ा धमाका
इस वीडियो के सामने आते ही भाजपा ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोल दिया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे एक घृणित और कुत्सित प्रयास करार देते हुए कहा कि जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के लिए पश्चाताप करने से कोसों दूर, कांग्रेस ने न केवल उसे सही ठहराया, बल्कि झूठ के साथ आरोपी का बचाव भी किया। और अब बिहार कांग्रेस ने एक घृणित वीडियो के साथ सारी हदें पार कर दी हैं।” पूनावाला ने आगे कहा कि यह पार्टी गांधीवादी की बजाय गालीवादी बन गई है और मातृ शक्ति का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है।






