भारत और पाकिस्तान संघर्ष के बीच सरहदी इलाकों में रेल सर्विस रात में सस्पेंड
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से आज सुबह भी कई बॉर्डर इलाकों में ड्रोन अटैक किए। इसके साथ ही पंजाब और जम्मू कश्मीर के सरहदी इलाकों में रुक-रुक कर पाक की ओर से गोलीबारी की जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से सरहदी इलाकों में रेल सेवाओं को रात में कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले 32 एयरपोर्ट को पहले ही 15 मई तक बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए भारत की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से बीती रात करीब 300 से 400 ड्रोन अटैक किए गए थे जिसे भारतीय एयरबेस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था। इसके साथ ही शनिवार सुबह भी पाक की ओर से कश्मीर के सरहदी इलाकों में गोलीबारी की गई थी।
पंजाब, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के सरहदी क्षेत्र में रेल संचालन को फिलहाल रात में बंद करने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुताबिक प्रदेश के सरहदी इलाकों में रेल संचलान सुरक्षा के मद्देनजर रात में बंद किया जा रहा है। जैसलमेर और श्रीगंगानगर में रेल सेवा कुछ दिन के लिए प्रभावित रहेगी। वहीं कश्मीर जाने वाली कई ट्रेनें भी रात को प्रभावित रहेंगी। इसके साथ अमृतसर, फिरोजपुर में भी रात में ट्रेन संचालन पर रोक लगाई है।
भारत सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में सभी प्रदेश सरकारों को यह आदेश दिया गया है कि शाम को पाक हमला प्रभावित शहरों में पूर्णत: ब्लैक आउट रखा जाए। सुरक्षा के मद्देनजर यह ब्लैकआउट निर्धारित किया गया है और राज्यों के जिला प्रशासन इसे लेकर आम नागरिकों को जागरूक करते रहें।
फिरोजपुर में फिर बजने लगे सायरन, लुधियाना डीसी ने जारी किया अलर्ट, लोगों से की गई ये खास अपील
पंजाब के तीन जिलों में जालंधर, अमृतसर और फिरोजपुर हालात संवेदनशील बने हुए हैं। यहां स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने और सरकार की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए कहा गया है। लुधियाना में डीसी की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के पुंछ, राजौरी में भी सुबह पाक की ओर से गोलीबारी किए जाने की जानकारी सामने आई है।