
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। इमेज-सोशल मीडिया
Rail News: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई। बहुत जल्द इसका परिचालन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच शुरू होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने इसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि अगले छह महीने में 8 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इस साल के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में यह ट्रेन शुरू हो जाएगी, जो कि दो राज्यों को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी। रेल यात्रा को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगी। 16 कोच वाली एसी ट्रेन की यात्री क्षमता 823 है। थर्ड एसी के 11 कोच, सेकंड एसी के चार कोच और फर्स्ट एसी कोच एक है। थर्ड एसी में 611 यात्री, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 लोग यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। सुविधाओं के साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच, फायर सेफ्टी सिस्टम, एआई बेस्ड कैमरे लगाए गए हैं। सेंसर डोर हैं। सीटें आरामदायक होने के साथ सफाई का भी ध्यान रखा गया है। उच्च स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए कीटानुनाशक तकनीक शामिल हैं। यह तकनीक 99.9 प्रतिशत रोगाणुओं को नष्ट कर देती है।
Middle & low-income families की next-generation सवारी…
🚆Vande Bharat Sleeper pic.twitter.com/kTDXxW2k85 — Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 3, 2026
यह भी पढ़ें: नए साल पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तोहफा, जानिए कब और कहां से चलेगी, कितना होगा किराया?
इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया भोजन के साथ 2,300 रुपये, सेंकड एसी का 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का 3,600 रुपये होगा। रेल मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी से कोलकाता का हवाई यात्रा का किराया 6,000 से 8,000 हजार रुपये है।






