अहमदाबाद विमान हादसे के बाद का वीडियो
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हॉस्टल से जा टकराई थी तो वहां मौजूद मेडिकल स्टूडेंट ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई थी। विमान क्रैश होने के बाद वहां जोरदार धमाका हुआ था और ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो। हॉस्टल के मेस वाली बिल्डिंग से जहां विमान टकराया था तो वहीं आगे की दूसरी बिल्डिंग में उस दौरान छात्र मौजूद थे।
इन छात्रों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई थी। हादसे में पांचवें दिन इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं। इसमें मदद के लिए लोग दीवार फांदते देखे जा सकते हैं तो वहीं बिल्डिंग में मौजूद छात्र डर से चीख रहे हैं, आखिर में कुछ छात्रों ने दूसरी मंजिल पर कूद पर अपनी जान बचाई।
बी जे हॉस्टल में प्लेन क्रैश होने के बाद वहां भीषण आग लग हुई है तो वहीं दूसरी तरफ छात्र वीडियो में बाहर निकलने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। दीवार पर मौजूद लोग छात्रों से कूदने को मना कर रहे हैं और गुजराती में कहते सुने जा सकते हैं कि गिर जाएगा। इसके बाद भी कुछ छात्र दूसरे का हाथ पकड़ कर दूसरी मंजिल पर छलांग लगा देते हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का एक और ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्लेन गिरने के बाद बी जे मेडिकल काॅलेज के हॉस्टल से कुछ छात्रा जान बचाने के लिए छलांग लगाते हुए देखे जा सकते हैं।#Ahmedabadcrash #planecrash #AhmedabadPlaneCrash pic.twitter.com/HA8Zgw7kpJ
— अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) June 17, 2025
ईरान का इंतकाम! इजराइल की सबसे दुर्दांत खुफिया एजेंसी Mossad के हेडक्वार्टर पर गिराई मिसाइल- VIDEO
विमान हादसे के बाद के आए विजुअल में देखा जा सकता है कि पूरे बी जे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में काले धुंए का गुबार छाया हुया था। प्लेन क्रैश हादसे में जहां कुल 241 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं हॉस्टल मेस में मौजूद काफी डॉक्टर भी घायल हो गए थे और कुछ की मौत हो गई थी। इसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 275 के करीब पहुंच चुका है। प्लेन क्रैश हादसे के बाद डीएनए मैच कर के डेडबॉडी परिवारों को सौंपी जा रही है। अभी तक 134 डीएनए मैच किए जा चुके हैं।