दहन से पहले टूट गई रावण की गर्दन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Viral News: पटना के गांधी मैदान में रावण दहन समारोह की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच आसमान में काले बादल छा गए और तेज़ बारिश शुरू हो गई। आतिशबाजी से सजे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले पूरी तरह भीग गए। बारिश ने सभी पुतलों को इतना पिघला दिया कि रावण का सिर जलने से पहले ही टूटकर लटक गया।
बारिश ने रावण दहन समारोह देखने आए लोगों का उत्साह कम कर दिया। लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आए। विजयादशमी के अवसर पर गांधी मैदान में बड़े पैमाने पर रावण दहन समारोह आयोजित किया जाता है। हालांकि, बारिश ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रावण दहन समारोह में शामिल हुए। बारिश के कारण यह समारोह देरी से आयोजित किया गया। क्योंकि रावण दहन समारोह की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। हालांकि बारिश के बावजूद, लोग दहन देखने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। बारिश कम होते ही रावण दहन की तैयारियां नए सिरे से शुरू हुईं।
रावण के पुतले की टूटी हुई गर्दन वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए @Mukesh_Journo नाम के यूजर ने लिखा कि रावण ना इस बार जलकर मरा,ना पानी में डूबकर, इस बार गर्दन टूट जाने के चलते वक्त से पहले अकाल मौत मर गया।
रावण ना इस बार जलकर मरा,ना पानी में डूबकर, इस बार गर्दन टूट जाने से वक़्त से अकाल मौत मरा #Patna #Gandhimaidan #Bihar#rain #Ravan pic.twitter.com/BMyD99rxjW — Mukesh singh (@Mukesh_Journo) October 2, 2025
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सूबे के सबसे ऊंचे 80 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया। लेकिन यहां सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले तेज बारिश के कारण रावण का सिर टूट गया था। जिसके चलते नीतीश कुमार को बिना सिर वाले रावण का वध करना पड़ा। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे।
मौसम विभाग ने बिहार सरकार को अलर्ट जारी किया है। अगले चार-पांच दिनों तक बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। अगले चार-पांच दिनों तक पूरे राज्य में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है।