एसपी मनीष कलवानियाके निर्देशन में वाहन चालकों की आंखों की जांच
जिले के कई स्थानों पर किया नेत्र जांच शिविरों का आयोजन
एसपी कलवानिया ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात करने वाले वाहन धारकों को रोककर उसकी आंखों की जांच करने के लिए नेत्र जांच शिविरों का आयोजन शुरु किया गया है। इस शिविर के माध्यम से मुफ्त में वाहन चालकों की आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त चश्मे का वितरण शुरू किया गया है। जांच में जिन चालकों को मोतियाबिंद होने की जानकारी सामने आने पर उसकी शल्यक्रिया भी मुफ्त की जाएगी।
सैकडों चालकों ने उठाया नेत्र जांच शिविरों का लाभ
एसपी मनीष कलवानिया ने बताया कि इस उपक्रम के तहत जिले के सिल्लोड शहर के छत्रपति शाहू महाराज सामाजिक सभागृह के अलावा सिल्लोड ग्रामीण, अजंत, फर्दापुर, सोयगांव में चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों के माध्यम से कई चालकों को मुफ्त चश्मे का वितरण किया गया। एसपी कलवानिया ने बताया कि यह उपक्रम निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले में दुर्घटनाओं को लगाम लगे।
डिवाइडर फोड़ने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
एसपी कलवानिया ने अंत में बताया कि जिले के कई महामार्गों पर कुछ व्यावसायिक, होटल धारक, पेट्रोल पंप धारक अपने व्यवसाय के लिए डिवाइडर तोड़कर सड़क में बाधाएं डालते है। उससे भी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने डिवाइडर फोड़ने वालों को बताते हुए कहा कि जो लोग डिवाइडर तोड़ेंगे, उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई कर अपराध दर्ज किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा मुहिम एसपी कलवानिया के मार्गदर्शन में डीवाईएसपी डॉ. दिनेश कुमार कोल्हे, सिल्लोड थाना पी आई शेषराव उदार, सिताराम म्हैत्रे, एपीआई प्रमोद भिंगारे, भरत मोरे, अनमोल केदारे, डॉ. रोहित बन, नेत्र डो शेख उसामा, डॉ. मोहम्मद इब्राहिम ने पूरी की।