
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 जनवरी के बाद उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है।
मनपा प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन के बाद कुल 97 उम्मीदवारों के आवेदन अवैध घोषित किए गए हैं, जबकि 554 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब चुनावी मैदान में कुल 859 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।
महानगरपालिका प्रशासन द्वारा 2 जनवरी 2026 को जारी आधिकारिक जानकारी के मुताविक, विभिन्न निर्वाचन निर्णय अधिकारियों के अंतर्गत आने वाले प्रभागों में यह प्रक्रिया पूरी की गई निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-01 (प्रभाग 3, 4, 5) के अंतर्गत 33 आवेदन खारिज हुए, 31 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जबकि 102 उम्मीदवार वैध रूप से चुनाव मैदान में बने हुए हैं।
निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-02 (प्रभाग 15, 16, 17) के अंतर्गत 5 नामांकन अवैध घोषित किए गए, 74 उम्मीदवारों ने नाम वापसी की और 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-03 (प्रभाग 6, 12, 13, 14) के क्षेत्र में 7 आवेदन खारिज हुए।
40 निर्दलीय और शहर में प्रमुख दल एमआईएम की ओर से परवीन कैसर खान सहित त कुल 41 ने अपने नामांकन वापस लिए, जबकि 91 उम्मीदवार मैदान में कायम हैं। निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-04 (प्रभाग 01।02।07) में 6 आवेदन खारिज हुए, 50 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया और 93 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं।
निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-05 (प्रभाग 08।09, 10, 11) के अंतर्गत 13 आवेदन अवैध पाए गए, 73 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जबकि 107 उम्मीदवार मैदान में बने हुए हैं। इसी तरह निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-06 (प्रभाग 23), 24, 25) में 10 आवेदन खारिज हुए, 58 नाम वापस लिए गए और 98 उम्मीदवार शेष हैं। निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-07 (प्रभाग 21, 22, 27) के अंतर्गत 15 आवेदन अवैध घोषित किए गए, 91 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जबकि 85 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।
निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक-08 (प्रभाग 26, 28, 29) में 3 आवेदन खारिज हुए 72 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया और 124 उम्मीदवार मैदान में कायम है। वहीं निर्वाबन निर्णय अधिकारी क्रमांक-09 (प्रभाग 18। 19, 20) के अंतर्गत 5 आवेदन अवैध घोषित किए गए।
64 नाम वापस लिए गए और 71 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बने हुए है। प्रशासन के अनुसार, सभी नी निर्वाचन निर्णय अधिकारियों के अंतर्गत कुल 97 आवेदन खारिज किए गए, 554 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया और अब 859 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई है। महानगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब आगे की चुनावी प्रक्रिया तया कार्यक्रम के अनुसार पूरी की जाएगी।
बता दें कि मनपा चुनाव में भाजपा व शिंदे सेना की युत्ति नहीं हो पायी। वहीं, महाविकास आधाड़ी में प्रमुख दल यूबीटी और कांग्रेस की भी युति नहीं हो पायी। यूबीटी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उधर, कांग्रेस ने महाविकास आघाडी के सहयोगी दल एनसीपी शरद पवार गुट से गठबंधन करते हुए मन्फा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इधर, भाजपा व शिंदे सेना की युति न होने से बहुत सारे इच्छुको को उम्मीदवारी मिली। अगर, राज्य के सतासीन प्रमुख भाजपा व शिंदे सेना में युति होती तो निर्दलीय संख्या काफी अधिक रहती।
ये भी पढ़ें :- Mumbai की मिनी विधानसभा में सियासी संग्राम, हिंदी बनाम मराठी राजनीति तेज
यहीं कारण है कि गत दो दिनों में 554 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए शहर में किसी भी दल के बीय सीधी चुनावी गठबंधन न होने के कारण महानगरपालिका के इतिहास में पहली बार बहुरंगी मुकाबला देखने को मिलेगा, इस चुनाव में भाजपा के साथ शिवसेना (शिंदे गुट।। शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार), एनसीपी (शरद पवार), एमआईएम और वचित बहुजन आघाडी आमने-सामने है। सभी दलों के अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतरने से चुनावी संधर्ष रोचक होने की संभावना है।






