
Imtiyaz Jaleel Attack:छत्रपति संभाजीनगर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Sambhajinagar Political Violence: छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम (महापालिका) चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है और इसके साथ ही राजनीतिक माहौल बेहद गरम हो गया है। इस वर्ष पूरे महाराष्ट्र की नजरें मराठवाड़ा की राजधानी छत्रपति संभाजीनगर पर टिकी हैं, जहां शिवसेना, भाजपा और AIMIM मजबूती से चुनावी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी मुकाबले में शामिल हैं।
इसी बीच AIMIM के एक गुट द्वारा पार्टी के ही पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील की कार पर हमले की कोशिश किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गुस्साए कार्यकर्ताओं के एक समूह ने तेज रफ्तार से जा रही कार के पीछे दौड़कर जलील पर हमला करने और उन्हें कार से खींचने का प्रयास किया।
यह घटना बैजीपुरा-जिंसी इलाके में एक चुनावी प्रचार रैली के दौरान हुई। उस समय इम्तियाज जलील कार की आगे वाली सीट पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि हालात बिगड़ते देख पुलिस ने पहले काले झंडे दिखाने वाले कार्यकर्ताओं को रोका और फिर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया।
हमले के दौरान जलील की कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की आंख में चोट आई है। वहीं, एक AIMIM कार्यकर्ता भी इस झड़प में घायल हुआ है। अन्य लोगों के संबंध में पुलिस जांच जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
ये भी पढ़े: अजित पवार की पार्टी के कार्यालय को आग लगाने की कोशिश, संभाजीनगर में तड़के की घटना से मचा हड़कंप
इम्तियाज जलील ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कलीम कुरैशी पर आरोप लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि AIMIM ने संभाजीनगर में 22 पार्षद पदों पर पुराने उम्मीदवारों की टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया था, जिससे पार्टी के भीतर पहले से ही असंतोष व्याप्त था। इसी नाराजगी का असर बैजीपुरा इलाके में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कलीम कुरैशी वार्ड नंबर 9 से वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार हैं, जबकि वार्ड नंबर 14 से वे कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। आज हुई झड़प में एक व्यक्ति घायल हुआ है और मामले की जांच जारी है।
जलील की कार पर हमले के पीछे कलीम कुरैशी का हाथ है। कलीम कुरैशी वार्ड 9 से वंचित पार्टी और वार्ड 14 से कांग्रेस से एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। कहा जाता है कि कलीम कुरैशी और इम्तियाज जलील के बीच पुराना विवाद है। पता चला है कि इसी वजह से कलीम कुरैशी AIMIM छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। वहीं इस हमले के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इम्तियाज जलील से मुलाकात करेंगे और इस पुरे मामले के बारे में जानकारी लेंगे।






