लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में सुबह 10:15 बजे आयोजित होगी। माना जा रहा है कि इसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो सकती है। इधर, चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी आज दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीमा हालात, व्यापारिक संबंध और उड़ान सेवाओं की बहाली जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
18 Aug 2025 09:43 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "अगली पीढ़ी के सुधारों के रोडमैप पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। हम सभी क्षेत्रों में तेज़ी से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे जीवन सुगमता, व्यापार सुगमता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "अगली पीढ़ी के सुधारों के रोडमैप पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। हम सभी क्षेत्रों में तेज़ी से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे जीवन सुगमता, व्यापार सुगमता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।"
(तस्वीरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र… pic.twitter.com/6wTaSzrXo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
18 Aug 2025 08:45 PM (IST)
एनएचएआई ने 17 अगस्त 2025 को एनएच-709ए के मेरठ-करनाल खंड पर भूनी टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर कड़ी कार्रवाई की है। एनएचएआई ने टोल संग्रहकर्ता एजेंसी, धर्म सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और टोल प्लाजा की बोलियों में भविष्य में भाग लेने से टोल संग्रहकर्ता फर्म की सेवा समाप्त करने और उसे प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
18 Aug 2025 07:29 PM (IST)
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट थे, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
#WATCH | Group Captain Shubhanshu Shukla, who was the pilot of Axiom-4 Space Mission to the International Space Station (ISS), meets Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/0uvclu9V2b
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 06:50 PM (IST)
चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई एक और प्रमुख प्राथमिकता है। मैं हमारे विचारों के आदान-प्रदान की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। हमारी उम्मीद है कि हमारी चर्चा भारत और चीन के बीच एक स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंध बनाने में योगदान देगी, जो हमारे हितों की पूर्ति करेगा और हमारी चिंताओं का समाधान करेगा।"
#WATCH दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई एक और प्रमुख प्राथमिकता है। मैं हमारे विचारों के आदान-प्रदान की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। हमारी उम्मीद है कि हमारी चर्चा भारत और… pic.twitter.com/g40LxsvmTJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
18 Aug 2025 05:48 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फ़ोन आया। राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले हफ़्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाक़ात के बारे में अपनी राय साझा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फ़ोन आया। राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले हफ़्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाक़ात के बारे में अपनी राय साझा की।
राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद करते हुए, प्रधानमंत्री ने कूटनीति और… pic.twitter.com/mJ62FvjW08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
18 Aug 2025 05:18 PM (IST)
18 Aug 2025 04:11 PM (IST)
तेज़ बारिश के कारण ठाणे में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला।
#WATCH ठाणे (महाराष्ट्र): तेज़ बारिश के कारण ठाणे में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/ROpIBQb0MC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
18 Aug 2025 03:29 PM (IST)
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "...कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चुनाव आयोग (EC) ने राजनीतिक दलों पर सवाल उठाए, जब उन्हें यह बताना पड़ा कि वे जल्दबाजी में SIR क्यों कर रहे हैं। EC बिहार में SIR पर चुप रहा। वे इस बात पर भी चुप रहे कि लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच 70 लाख नए मतदाता कैसे जुड़े....यह स्पष्ट है कि EC ऐसे अधिकारियों के अधीन है जो निष्पक्ष नहीं हैं।
#WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi says, "...In its press conference yesterday, the EC (Election Commission) raised questions about the political parties when they had to explain why they were conducting SIR in a hurry. EC was silent on SIR in Bihar. They were also silent on how… pic.twitter.com/59fvjNpliz
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 03:18 PM (IST)
महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Maharashtra Governor and NDA candidate for Vice President of India, CP Radhakrishnan, arrives at Delhi airport.
Union Ministers Kiren Rijiju, Pralhad Joshi, and Bhupender Yadav, Kinjarapu Ram Mohan Naidu, Delhi CM Rekha Gupta and others receive him at the… pic.twitter.com/Om7lYhDEpe
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 02:21 PM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर आगरा में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress workers hold protest outside the residence of Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar in Agra over the allegations of 'vote chori' against the BJP and the Election Commission of India. pic.twitter.com/oKNLzvBMGU
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 01:51 PM (IST)
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस पर चोरी का आरोप है, वही चोरी की बात कर रहा है। जिसने बिहार का चारा चुराया, जिसने ज़मीन ली, वही कह रहा है कि चोरी हुई है। ये वही लोग हैं जो चोरी करते हैं और फिर बेशर्मी से काम करते हैं।
#WATCH | Gaya: Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary says, "The person who is accused of theft is the same person who is talking about it. The person who stole Bihar's fodder, the person who drank tar, the person who took land, that person is saying that theft has happened. These… pic.twitter.com/62uYkiSSj4
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 01:22 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मऊ के MP-MLA कोर्ट में सरेंडर किया है। उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है जिसका मुकदमा हलधरपुर थाने में दर्ज किया गया था।
18 Aug 2025 12:54 PM (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान विधेयक, 2025 पर कहा कि उनका उद्देश्य इसमें पारदर्शिता लाना है और हर किसी को शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिख, जैन, अरबी, फारसी और बौद्ध समुदाय भी अल्पसंख्यक हैं और उनके लिए भी शिक्षण संस्थान खोलने का अधिकार होना चाहिए। विधेयक में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह अधिक स्पष्ट और पारदर्शी हो गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में कई अवैध मदरसे सामने आए हैं। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जैसे प्रधानमंत्री ने जनधन, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं सभी के लिए शुरू कीं, उसी तरह यह विधेयक भी अल्पसंख्यक सुधार और शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमेशा वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं, जबकि उनका मकसद हर किसी को शिक्षा का अधिकार देना है।
#WATCH | On Uttarakhand Minority Educational Institutions Bill, 2025, CM Pushkar Singh Dhami says, "We want to bring transparency in this. Everyone should get education. In the minority community, our Sikhs, Jains, Arabis, Persians, Buddhists all come under the minority. Their… pic.twitter.com/aD5lWHLoxZ
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 11:49 AM (IST)
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में एक बैठक की।
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders hold a meeting in the office of Rajya Sabha MP Mallikarjun Kharge in Parliament
(Source: AICC) pic.twitter.com/mhi6POF5jK
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 11:47 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के 105 प्राथमिक स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एजी मसीह की पीठ ने आप नेता को उनके वकील के आग्रह पर यह निर्देश दिया कि वे इस मामले में याचिका उच्च न्यायालय में दायर कर सकते हैं।
The Supreme Court has refused to entertain the plea filed by Aam Aadmi Party (AAP) MP Sanjay Singh against the decision of the Uttar Pradesh government to shut down 105 primary schools.
A bench of Justices Dipankar Datta and AG Masih granted permission to the AAP leader to… pic.twitter.com/lTuzaGNrlY
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 11:45 AM (IST)
विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से राज्यसभा में आज की भी कार्यवाही सही तरीके से नहीं चल सकी। सांसदों के विरोध की वजह से 2 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
18 Aug 2025 11:13 AM (IST)
मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, कनिमोझी और अन्य इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और भाजपा तथा भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ 'वोट चोरी' के आरोपों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Delhi: INDIA alliance MPs, including Mallikarjun Kharge, Akhilesh Yadav, Abhishek Banerjee, Kanimozhi and others, protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of 'vote chori' against the BJP and the Election… pic.twitter.com/jk8xf0tDfn
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 10:40 AM (IST)
बिहार में कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान, लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi and RJD leader Tejashwi Yadav offered prayers at Surya Mandir in Aurangabad during Congress's 'Voter Adhikar Yatra' in Bihar. pic.twitter.com/fY4NrvVU6P
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 09:48 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे शहर के निचले हिस्सों में पानी भर गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Several areas of Moradabad flooded due to the Ramganga river overflowing. pic.twitter.com/kxUY233qbg
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 09:03 AM (IST)
दिल्ली के द्वारका में आज दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें खाली करा दिया गया। धमकी में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका भी शामिल था। पुलिस और बम निरोधक दस्तों को तलाशी के लिए मौके पर बुलाया गया है।
#WATCH | Delhi Public School (DPS) Dwarka received a bomb threat call today. Authorities have evacuated the school premises as a precautionary measure. Police and bomb disposal squads have been called to the spot for search.
(Outside visuals from the school) pic.twitter.com/cm7r2aLGeb
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 08:00 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए।
18 Aug 2025 07:30 AM (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की ओर से लोकसभा नेता राहुल गांधी पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि चुनाव आयुक्त की बात बिल्कुल सही है। भारत का चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उस पर लगाए जाने वाले आरोप प्रामाणिक होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हमेशा ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं... यह उनकी आदत है।
#WATCH | Delhi: On Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar's statement on Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Union Minister Lallan Singh says, "The statement of the Chief Election Commissioner is correct. The Election Commission of India is a constitutional institution and the… pic.twitter.com/ovLFB7kV9V
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 07:10 AM (IST)
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने की घटनाओं पर कहा कि कठुआ में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि किश्तवाड़ में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। साथ ही बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में किसी तरह की कमी न रहने के निर्देश दिए हैं और उसी दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
#WATCH | Jammu, J&K | On the cloud burst incidents in Kathua and Kishtwar, Ladakh LG Kavinder Gupta says, "... 7 people have died in Kathua and the death toll in Kishtwar is continuously going up... The government is trying to provide all possible help to the kin of the… pic.twitter.com/9wIXrO9VVS
— ANI (@ANI) August 18, 2025
18 Aug 2025 06:51 AM (IST)
वॉशिंगटन में आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में यूरोपीय नेता भी मौजूद रहेंगे। मुलाकात का मकसद ज़ेलेंस्की की स्थिति को मजबूत करना है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद उन पर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं।
18 Aug 2025 06:41 AM (IST)
आज सुबह 10:15 बजे मल्लिकार्जुन खरगे के दफ़्तर में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार के नाम पर विचार-विमर्श किया जाएगा।