सपना चौधरी का बड़ा खुलासा: 5 बार मौत से लड़कर आई हूं, पवन सिंह विवाद पर दिया बेबाक जवाब
Sapna Choudhary On Pawan Singh: हरियाणा की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी इन दिनों अपने एक बेबाक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सपना ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर और अपने ऊपर चल रहे मुकदमों तक पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते और उन्हें अब मुकदमों की आदत हो गई है। सबसे बड़ा खुलासा उन्होंने अपनी जिंदगी के संघर्ष के बारे में किया, जहां उन्होंने बताया कि वह पांच बार मौत से लड़कर वापस आई हैं।
पॉडकास्ट में सपना चौधरी ने अपने ऊपर हुए विवादों के अलावा, हरियाणवी डांसर अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच हुए विवाद पर भी खुलकर अपनी राय रखी। यह विवाद लखनऊ में एक स्टेज शो के दौरान हुआ था, जब पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छुआ था, जिसके बाद अंजलि ने वीडियो शेयर कर विरोध जताया था। सपना ने इस विरोध को बेतुका बताया और कहा, ‘बाद में विरोध किया वो गलत था। उनको तुरंत करना चाहिए था। आपको कोई चीज पसंद नहीं है तो तुरंत बोलो। अच्छा नहीं लग रहा है, तो तुरंत मना कीजिए।’ सपना ने पवन सिंह के साथ अपने काम के बढ़िया अनुभव को भी साझा किया, जहां उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने उनके कहने पर गाने की कुछ लाइनें तुरंत बदल दीं।
सुसाइड की कोशिश की खबरों पर सफाई देते हुए सपना चौधरी ने बताया कि उन्होंने 5 बार मौत से लड़कर जीवन पाया है। उन्होंने उस खतरनाक दौर का खुलासा करते हुए कहा, ‘एक बार मुझे गोली लगी। मेरे दोनों बेटों के जन्म के समय मेरी हालत बहुत क्रिटिकल थी। एक बार मेरी एप्टोमिक सर्जरी हुई। और एक बार स्टेज पर डांस करते-करते मेरी ट्यूब ब्लास्ट हो गई, इंटरनल ब्लीडिंग इतनी थी कि ऐसी कंडीशन हो गई कि या तो मरेगी या बचेगी। और एक बार मैंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।’
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19: ‘पागल’ कहने पर भड़के मृदुल तिवारी, मालती चाहर को दी भूत बनाने की धमकी
सपना ने यह भी बताया कि विवादों ने कभी उनका पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें अब विवादों और मुकदमों की आदत हो गई है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके ऊपर 35 मुकदमे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जहां जाती हैं, विवाद पीछे-पीछे आ जाते हैं, लेकिन अब वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद पर सपना की राय एकदम स्पष्ट थी। उन्होंने कहा कि अंजलि को वह चीज पसंद नहीं थी, तो उन्हें तुरंत मना करना चाहिए था, न कि बाद में यह कहकर पीछे हटना कि पवन सिंह फेमस हैं। सपना ने अंजलि के विरोध को गलत बताते हुए कहा कि डर के कारण उस वक्त न बोलना गलत है, अपनी आवाज तुरंत उठानी चाहिए।