
भिंडी का पानी पीने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Bhindi Ka Pani Pine Ke Fayde : भिंडी एक ऐसी सब्जी है। जिसे अमूनन हर कोई खाना पसंद करता है। चाहे बच्चे या बड़े हो। पोषक तत्वों से भरपूर इसकी सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। यह बेहतरीन स्वाद के साथ शरीर को सेहतमंद रखने में भी मदद करती है।
आपको बता दें, भिंडी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, सेहत के लिए भी उतनी ही फायदेमंद होती है। इसका पानी भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है। रोज सुबह खाली पेट भिंडी का पानी पीना पेट और पाचन को बेहतर बनाता है, भूख नियंत्रित रखता है, ब्लड शुगर को स्थिर करता है, त्वचा को हेल्दी बनाता है और ऊर्जा को लंबे समय तक बनाए रखता है। ऐसे में आइए जानिए भिंडी का पानी पीने के फायदे।
भिंडी का पानी बनाने के लिए 2-3 ताजी भिंडी को लंबाई में काटकर एक गिलास पानी में रातभर भिगो दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, भिंडी में घुलनशील फाइबर और म्यूसिलेज होता है, जो पानी में मिलकर जेल जैसा बन जाता है। यही गुण इसे खास बनाते हैं और इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।
भिंडी का पानी पीने का सबसे पहला फायदा यह है कि यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करता हैं। इसके सेवन से पेट से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से राहत मिलती हैं। अगर आप पेट से जुड़ी प्रोब्लेम्स से जूझ रहे है तो इसका सेवन जरूर करें।
आपको बता दें, भिंडी का पानी त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट, मैग्नीशियम और पोटैशियम त्वचा की सेहत में सहायक हैं। बेहतर हाइड्रेशन, सुधरा हुआ पाचन और स्थिर ब्लड शुगर मिलकर त्वचा को ताजगी और फ्रेशनेस देते हैं, जिससे पिंपल्स कम और ग्लो बढ़ सकता है।
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो भिंडी का पानी आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह पानी ब्लड शुगर कम करने में आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि यह ग्लूकोज के अब्जॉर्प्शन को कंट्रोल करता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मददगार साबित होता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि, रोजाना भिंडी के पानी पीने से आपकी आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। विटामिन A और बीटा-कैरोटीन, अच्छे विजन बनाए रखने और मोतियाबिंद जैसी उम्र से जुड़ी आंखों की समस्याओँ की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण हैं।
अगर आप रोजाना भिंडी का पानी पीते हैं, तो भिंडी में मौजूद कंपाउंड के कारण किडनी में पथरी नहीं होती। भिंडी के पानी से आपकी किडनी की फंक्शनिंग को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है, जो किडनी की सफाई में सहायक हो सकता है।
ये भी पढ़ें-एसिडिटी की तकलीफ़ हो, तो आज़मा कर देखिए ये अचूक घरेलू नुस्खे, मिलेगी बड़ी राहत
पोषक तत्वों से भरपूर भिंडी का पानी विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करके संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
आईएएनएस के अनुसार






