नीम की पत्तियों के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Neem Leaves Benefits: भले ही नीम का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन सेहत के मामले में नीम का सेवन किसी वरदान से कम नहीं होता है। भारत में पुराने समय से ही नीम के पत्तों का इस्तेमाल औषधीय गुणों के लिए किया जा रहा है। क्योंकि यह पत्तियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, और खासतौर पर गर्मियों में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है।
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप नीम की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। जिससे आप मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं। इनमें मौजूद गुण संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इसके सेवन से आपकी इम्युनिटी भी मजबूत होती है। तो आइए जानते हैं, नीम की पत्तियों के हैरान करने वाले फायदे।
नीम की पत्तियों के हैरान करने वाले फायदे :
इम्युनिटी बूस्ट करता है
नीम की पत्तियों के सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती है। नीम के पत्तियों में एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं । ये पत्तियां इम्युनिटी बूस्टर के रूप में जानी जाती है। इनके सेवन से आप कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बच सकते हैं। बदलते मौसम में सर्दी-खांसी, गले की खरास आदि समस्याओं से नीम की पत्तियां राहत दिला सकती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल करने में कारगर
आपको बता दें, नीम की पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपके लिए नीम की पत्तियां किसी वरदान से कम नहीं हैं। इन पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर को सामान्य किया जा सकता है।
पाचन तंत्र को रखता दुरुस्त
नीम के पत्तों का सेवन पाचन तंत्र दुरुस्त रहती है। अगर आप नीम के पत्ते को चबाकर खाते हैं तो इससे पेट के कीड़े मारता है और गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत पाया जा सकता है।
स्किन के लिए फायदेमंद
नीम के पत्तों का सेवन स्किन के लिए भी बड़ा फायदेमंद होता है। नीम के पत्तों को चबाकर खाने से त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। क्योंकि नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के अन्य संक्रमणों से निजात दिलाता है और त्वचा चमकदार बनाता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
बालों के लिए फायदेमंद
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स की मानें तो, नीम के पत्तों का सेवन स्किन के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। नीम के पत्तों को चबाकर खाने से बाल मजबूत होती हैं। साथ ही, बाल झड़ने राहत मिल सकती है। क्योंकि, नीम में मौजूद गुण बालों के लिए भी लाभकारी होते हैं।