जरूरत से ज्यादा लीची खाने के कई गंभीर नुकसान (सौ.सोशल मीडिया)
गर्मियां आते ही लीची का आना भी शुरू हो जाता है। ज्यादातर लोगों को लीची खाना बेहद पसंद होता है। लीची का स्वाद बहुत लाजबाब और शानदार होता है। यह एक मीठा और रसीला फल है।
आपको बता दें, इस फल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, ये फल करीब एक महीने के लिए ही मार्केट में आता है और लोग इसे इतना पसंद करते हैं कि जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं।
लेकिन, क्या आप जानते हैं जरूरत से ज्यादा लीची का सेवन करने से आप बीमारियों से घिर सकते है। ऐसे में आज हम आपको जरूरत से ज्यादा लीची का सेवन करने के नुकसान बताने जा रहे है तो बिना देर किए आइए जानते हैं इसके नुकसान।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप लीची खाने के शौकीन है तो भूलकर भी खाली पेट लीची का सेवन ना करें। ये विशेष रूप से हानिकारक होता है। इस फल में मेथिलीन साइक्लोप्रोपाइल-ग्लाइसिन पाया जाता है। यह मस्तिष्क को प्रभावित करता है और पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग और बदहजमी का कारण बन सकता है।
अगर आपको पहले से एलर्जी है तो लीची खाने से बचें। क्योंकि ऐसे में लीची खाने से आपको त्वचा पर दाने और खुजली की समस्या हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इसे खाने के बाद स्किन में जरा भी बदलाव हो तो तुरंत इलाज करवाना चाहिए और इसे खाने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लेनी चाहिए।
लीची का ज्यादा सेवन करने से आपका ब्लड शुगर लो भी हो सकता है। लीची का साइक्लोप्रोपाइल-ग्लाइसिन ब्लड शुगर को लो करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ ना भी खाए और महज लीची खा रहे है तो ये आपका ब्लड शुगर लो कर सकता है।
आपको बता दें, लीची के वैसे तो कई फायदे हैं पर जरूरत से ज्यादा लीची खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अधिक मात्रा में लीची को खाने पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी और अपच हो सकती है जिससे पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है।
यह भी पढ़ें- रोज़ाना नाश्ते में ब्रेड खाने से ये 4 बीमारियां पक्की मानिए, जानिए और सावधान हो जाएं
एक्सपर्ट्स बताते है कि छोटे बच्चे के लिए लीची का ज्यादा सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है। लीची के तत्व बच्चों के शरीर पर इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इससे अचानक से पेट में दर्द और शरीर पर लाल-लाल दाने हो सकते हैं। साथ ही कई बार ये दिमागी बुखार का भी कारण बन सकता है। इसलिए छोटे बच्चों को लिची का जूस पिला लें पर लिची खिलाने से बचें।
लीची में वैसे तो कई पोषक तत्व होते हैं जैसे फाइबर और सोडियम पर इसमें शुगर लेवल ज्यादा होता है जिस वजह से अगर इसे ज्यादा खा लिया जाए तो ये पेट की चर्बी को बढ़ाती है और फिर मोटापे का कारण बन जाती है।