
सोशल मीडिया पर गुजरात के अहमदाबाद का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)
Ahmedabad Shopkeeper beats woman: सोशल मीडिया पर गुजरात के अहमदाबाद का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दुकानदार, एक महिला पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाता हुआ दिखाई दे रहा है। पहली नजर में यह घटना चौंकाने वाली है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। यह महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई थी, लेकिन उसका इरादा लूट का था। उसने दुकानदार की आंखों में मिर्ची झोंककर लूटने की कोशिश की, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया।
यह पूरा मामला अहमदाबाद की एक ज्वैलरी दुकान का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला पहले ग्राहक बनकर दुकान मालिक से कुछ देर तक बात करती है। इसी बातचीत के बीच, वह अचानक मिर्ची पाउडर निकालकर दुकानदार की आंखों की तरफ फेंकती है। लेकिन दुकानदार महिला की इस करतूत को पहले ही भांप गया था। उसने अपनी चतुराई और फुर्ती दिखाते हुए खुद को इस हमले से बचा लिया।
दे थप्पड़-दे थप्पड़ बना दिया फुटवाल, हमला ऐसा कि 20 सेकंड में जड़ दिए 18 तमाचे! गुजरात के अहमदाबाद में दुकान का एक CCTV फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल pic.twitter.com/N9FvmyfBAd — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) November 8, 2025
जैसे ही महिला ने मिर्ची पाउडर फेंका, दुकानदार ने चंद सेकंड के भीतर ही खुद को संभाल लिया। इसके बाद उसने महिला पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बारिश कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि चोरी के इरादे से आई महिला बचने का प्रयास करती रही, लेकिन गुस्से में आए दुकानदार ने 20 सेकंड के अंदर उसे 18 से 20 तमाचे जड़ दिए। इतने पर ही वह नहीं रुका, उसने महिला को लात मारकर दुकान से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें: 1 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में होंगे 15 बैठकें; छोटे सेशन में बड़े हंगामे के आसार
दुकानदार की इस सजगता ने एक बड़ी चोरी होने से रोक दी। यह पूरी घटना दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की राय व्यक्त कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला मौके से फरार हो गई थी।






