जिद्दी गर्ल्स ट्रेलर: मटिल्डा हॉउस का कड़वा सच उजगार करने आई नई सीरीज
Ziddi Girls Trailer: जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर जारी हो चुका है। प्राइम वीडियो की यह नई सीरीज 27 फरवरी से प्रीमियर होने वाली है। ट्रेलर में मटिल्डा हाउस की कड़वी सच्चाई को दिखाया गया है। पहले यहां बच्चे अच्छा नागरिक बनने के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब यहां कुछ और ही चल रहा है। दरअसल ट्रेलर में एडल्ट कंटेंट की भरमार दिख रही है। भद्दी भाषा का भी इस्तेमाल खूब किया गया है, यही कारण है कि ट्रेलर देखने के बाद दर्शक यह पूछ रहे हैं कि ट्रेलर ही नहीं देखा जा रहा है, तो वेब सीरीज लोग कैसे देख पाएंगे। इसमें अश्लीलता भरी हुई है।
वेब सीरीज की कहानी मटिल्डा हाउस कॉलेज के हॉल से शुरू होती है, जो कॉलेज की दुनिया और हॉस्टल में रह रही लड़कियों की अलग-अलग कहानी को दिखाता है। इन कहानियों में लड़कियों के संघर्ष को दिखाया गया है। सीरीज की निर्देशक शोनाली बोस का कहना है कि जिद्दी गर्ल्स सिर्फ कॉलेज ड्रामा नहीं है, बल्कि यह आज की युवा महिलाओं की असली कहानी है।
इस कहानी को काफी रिसर्च के बाद लिखा गया है। हर किरदार पर बहुत मेहनत की गई है। सीरीज को बनाने के लिए पर्दे के पीछे की गई मेहनत कितना रंग लाती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन इसका ट्रेलर दर्शकों को कम पसंद आया है, सीरीज पसंद आती है या नहीं यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें- अपने पति के शिष्य को दिल दे बैठी थी अनूप जलोटा की पत्नी, दोनों के रिश्ते पर खूब हुआ था विवाद
प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज जिद्दी गर्ल्स की तुलना ‘फोर मोर शॉट्स’ सीरीज से हो रही है, जिन्हें फोर मोर शॉट्स सीरीज पसंद आई थी उनके लिए जिद्दी गर्ल्स एक बेहतरीन सीरीज साबित हो सकती है यह कहा जा रहा है। प्राइम वीडियो पर जिद्दी गर्ल्स वेब सीरीज 27 फरवरी से प्रीमियर होने वाली है। मेकर्स को इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि यह सीरीज दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब होती है या नहीं।