
Prateik Babbar And Priya Banerjee (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Prateik Babbar And Priya Banerjee: पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के चौथे और अंतिम सीज़न में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने अपने पति प्रतीक बब्बर के साथ एक स्पेशल कैमियो किया है। यह शादी के बंधन में बंधने के बाद इस कपल का पहला ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है।
प्रिया बनर्जी ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस (IANS) से बात करते हुए अपने पति प्रतीक बब्बर के साथ काम करने के इस अनुभव को बेहद मज़ेदार और ख़ास बताया है।
प्रिया और प्रतीक ने इसी साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में घर पर शादी की थी। शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
मेकर्स का अप्रोच: प्रिया ने बताया कि शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद मेकर्स ने इस छोटे कैमियो के लिए उनसे संपर्क किया था।
ख़ुशी के लिए किया: प्रिया ने कहा, “प्रतीक के साथ ज़िंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के बाद स्क्रीन शेयर करना काफ़ी ख़ास लगा। मैंने सच में यह सिर्फ़ मज़े और उनके साथ उस पल को स्क्रीन पर शेयर करने की ख़ुशी के लिए किया।”
प्रतीक का आग्रह: प्रिया ने यह भी बताया कि प्रतीक चाहते थे कि वह यह प्रोजेक्ट करें, क्योंकि यह उनके सबसे पसंदीदा शो में से एक है।
ये भी पढ़ें- ‘राउडी जनार्धना’ के अनाउंसमेंट पर फिदा हुईं रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा की जमकर की तारीफ
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज‘ का चौथा सीज़न हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ है, जो इस सीरीज़ का फाइनल सीज़न है।
रोल: इस सीरीज़ में मुख्य किरदारों के साथ प्रतीक बब्बर अहम भूमिका में हैं, जबकि प्रिया का कैमियो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज़ है।
सीरीज़ की थीम: यह सीरीज़ चार महिलाओं की ज़िंदगी, उनकी दोस्ती, प्यार और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर आधारित है।
प्रिया और प्रतीक की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से फ़ैंस की पसंदीदा रही है। दोनों इससे पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं।
फैशन इवेंट: इसी साल अक्टूबर में प्रतीक और प्रिया ने एक फ़ैशन इवेंट में शानदार सफ़ेद आउटफिट्स में साथ रैंप वॉक किया था।
प्रतीक की राय: जब प्रतीक से पूछा गया था कि पत्नी के साथ या किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ रैंप वॉक ज़्यादा मज़ेदार लगता है, तो उन्होंने कहा था कि प्रिया के साथ रैंप पर चलना उन्हें आत्मविश्वास के साथ ख़ुशी भी देता है, जो किसी और के साथ नहीं मिलती।






