युजवेंद्र चहल, आरजे महवश (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर लंबे समय से अफवाहें हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन कई बार साथ देखे जाने के कारण फैंस मान चुके हैं कि इनके बीच सिर्फ दोस्ती से ज्यादा कुछ है।
दरअसल, हाल ही में एक बार फिर युजवेंद्र और महवश को एक साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए। वीडियो सामने आते ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये कपल अब अपने रिश्ते को खुलकर जी रहा है।
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा था कि “आखिरकार यूके में बिना नकली लहजे वाले हिंदुस्तानी चेहरे के साथ शूट हुआ।” इसके साथ उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया कि एक अनजान लड़का चहल से उनका स्किनकेयर रूटीन पूछने आया था, जिससे चहल थोड़ा शर्मा गए।
ये भी पढ़ें- ये एक्टर हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार, बयां किया दर्दनाक अनुभव
इस पूरे मामले में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब चहल हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए। इस शो में कीकू शारदा ने जब मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा, “कौन है वो लड़की?” तो चहल ने हंसते हुए जवाब दिया, “इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले।” फैंस ने इस बयान को महवश के साथ उनके रिलेशनशिप को इनडायरेक्टली कंफर्म कर रहे हैं।
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली पत्नी धनश्री वर्मा से 20 मार्च को तलाक ले लिया था। इसके बाद से ही उन्हें अक्सर महवश के साथ देखा जा रहा है, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। फिलहाल भले ही चहल और महवश ने अपने रिश्ते पर कुछ साफ नहीं कहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की नजदीकियां फैंस को बहुत कुछ बयां कर रही हैं।