Yuzvendra Chahal Rj Mahvash Unfollow Breakup Rumors Video Viral
टूट गई युजवेंद्र और महवश की पक्की दोस्ती? रिलेशनशिप कन्फर्म होने से पहले हुआ ब्रेकअप!
Yuzvendra Chahal Breakup: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। महवश के एक नए वीडियो ने उनके ब्रेकअप की खबरों को हवा दे दी है।
Yuzvendra Chahal And RJ Mahvash (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Yuzvendra Chahal And RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर आरजे महवश (RJ Mahvash) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी दोस्ती नहीं बल्कि उनके बीच आई कड़वाहट है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। साल 2025 में धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल और महवश की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह रिश्ता आधिकारिक होने से पहले ही खत्म हो गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस अनफॉलो गेम को एक बड़े विवाद का संकेत मान रहे हैं। वहीं, महवश के हालिया वीडियो ने इस आग में घी डालने का काम किया है।
कुछ समय पहले तक युजवेंद्र और महवश एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स के जरिए अपनी बॉन्डिंग दिखाते रहते थे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की ‘फॉलोइंग’ लिस्ट से एक-दूसरे का नाम गायब है। अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में चहल को चीयर करने वाली महवश का अचानक उन्हें अनफॉलो करना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इनके बीच कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुलझाना अब मुश्किल है।
महवश का क्रिप्टिक वीडियो: “घटिया हरकत की और तुम बाहर”
अनफॉलो करने के बीच महवश ने 24 घंटे पहले एक वीडियो साझा किया है, जिसे ‘क्रिप्टिक मैसेज’ माना जा रहा है। वीडियो में महवश कहती हैं, “2026 में मेरा ‘फिक्स इट बिहेवियर’ मर चुका है। तुमने एक घटिया हरकत की और तुम मेरी जिंदगी से बाहर। अब किसी की खराब पर्सनालिटी पर काम करने की हिम्मत नहीं बची है।” वह आगे कहती हैं, “मुझसे गलती से हो गया… जैसे बहाने अब नहीं चलेंगे। अपनी मेंटल हेल्थ मुझे खुद ही देखनी है।” हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस इसे सीधे तौर पर चहल से जोड़कर देख रहे हैं।
तलाक के बाद बढ़ी थीं नजदीकियां
बता दें कि साल 2025 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक काफी चर्चा में रहा था। इसके बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ने लगा। महवश को कई मौकों पर चहल के साथ समय बिताते और उनके मैचों के दौरान स्टैंड्स में देखा गया था। हालांकि दोनों ने हमेशा खुद को ‘अच्छा दोस्त’ ही बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री कुछ और ही बयां करती थी। अब इस अनफॉलो और कड़वे वीडियो के बाद ऐसा लग रहा है कि यह दोस्ती अब इतिहास बन चुकी है।
Yuzvendra chahal rj mahvash unfollow breakup rumors video viral