ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का चार दशकों से चला आ रहा है पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला ट्रैक दर्शकों के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होगा। एक तरफ, जहां अभिरा, अंशुमन के साथ अपनी बेटी मायरा को लेने पौद्दार हाउस जाएगी, तो वहीं दूसरी ओर सावन मिलन समारोह में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा।
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि पौद्दार हाउस में हो रहे इस फंक्शन में दादी-सा और विद्या भी मौजूद रहेंगे। तान्या समारोह में अपने पति कृष को मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन चीजें हाथ से निकल जाएंगी। जब झूला झूलते समय कृष, तान्या की बॉडी शेमिंग कर देगा, तो यह सुनकर तान्या गुस्से में तमतमा जाएगी और उसको भी उल्टा जवाब दे देगी।
वहीं दूसरी तरफ, कृष को यह पता चलेगा कि फूफा-सा ने उसके मना करने के बावजूद पुराने क्लाइंट का केस फिर से ले लिया है। इस बात से वह भड़क उठेगा और सरेआम फूफा-सा पर चिल्लाने लगेगा।
हालांकि इस बार फूफा-सा भी चुप नहीं रहेंगे और वह अपने बेटे कृष से कहेंगे कि “मैं तुझे इस फर्म में लेकर आया, तुझे इसका मालिक बनाया, वकालत सिखाई और अब तू मुझे बताएगा कि किसका केस लेना है?” इस दौरान कृष भी अपने पिता को करारा जवाब देगा और गुस्से में वह फर्म के पेपर्स मंगवाकर फूफा-सा को बाहर निकाल देगा और सबके सामने उनकी खूब बेइज्जती करेगा।
उधर, अरमान, मायरा को अभिरा के हवाले कर देगा। जब अभिरा मायरा से पूछेगी कि वह सच में उसके साथ जाना चाहती है या नहीं, तो मायरा मासूमियत से जवाब देगी कि “पापा कहते हैं कि सब चीज ट्राय करनी चाहिए। पहले मुझे येल्लो कलर अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब वो मेरा फेवरेट है।”
ये भी पढ़ें- ‘सास भी कभी बहू थी 2’ में आएगा नया ट्विस्ट, अंगद को बचाएगी ट्रैफिक पुलिस की बहन
मायरा की बात सुनकर अभिरा काफी इमोशनल हो जाएगी और उसे अपने साथ ले जाएगी। हालांकि इस नए रिश्ते से गीतांजलि बिल्कुल भी खुश नहीं होगी और कहा जा रहा है कि वह मायरा और अभिरा के बीच की नजदीकियों से परेशान होकर उन्हें अलग करने की कोशिश करेगी। फिलहाल अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखना होगा कि क्या कृष और फूफा-सा के रिश्ते में दरार और बढ़ेगी या कोई सुलह होगी, और क्या गीतांजलि मायरा और अभिरा को जुदा करने में सफल हो पाएगी?