ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
YRKKH Upcoming Episode: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं, जो दर्शकों को बांधे हुए हैं। फूफा-सा के कोर्ट में गवाही देने के बाद कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया, लेकिन असली ड्रामा अब शुरू होने वाला है। अब तक आपने देखा कि दादी-सा, कृष के खिलाफ बयान देती हैं, फिर कृष अरमान के कहने पर उनसे माफी मांगता है।
इसके बाद दादी-सा की घर वापसी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसी बीच गीतांजलि का खेल भी सामने आने वाला है, जिससे शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जल्द ही गीतांजलि का ट्रैक खत्म किया जाएगा। लेकिन उससे पहले अरमान को उसकी सारी चालाकियों का पता चल जाएगा। अरमान जान जाएगा कि गीतांजलि ने अभिरा को सिर्फ एक महीने का अल्टीमेटम दिया है और वह मायरा को मैनिपुलेट कर अभिरा के खिलाफ भड़का रही है।
अरमान को जब ये सब बातें पता चलेंगी, तो उसका गुस्सा फूट पड़ेगा। उसे महसूस होगा कि उसकी फैमिली में हो रही सारी गलतफहमियों के पीछे गीतांजलि का हाथ है। इस सच्चाई से रूबरू होने के बाद अरमान का रुख पूरी तरह बदल जाएगा। वहीं, पौद्दार हाउस में अभिरा और दादी-सा के वेलकम की तैयारी होगी। इस दौरान अंशुमन को कृष के बारे में पता चल जाएगा और वो सीधे पौद्दार हाउस तान्या को लेने पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें- अंगद की घर वापसी से विरानी हाउस में होगा जश्न का मौहाल, परी के लिए मिहिर लेगा बड़ा फैसला
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप आगे देखेंगे कि कृष को अंशुमन खूब सुनाएगा और तान्या को वापस लेकर चला जाएगा। हालांकि, अब तान्या और कृष के रिश्ते में आई दूरियां को अभिरा खत्म करने की कोशिश करेगी और अंशुमन को समझाएगी कि तान्या और कृष को थोड़ा वक्त दें और उन पर भरोसा बनाए रखें। अभिरा को अपने और अरमान की झलक इस जोड़ी में नजर आने लगेगी।
वह महसूस करेगी कि अगर वो खुद अपनी शादी को नहीं बचा पाई, तो कम से कम इस रिश्ते को टूटने से जरूर बचाएगी। अभिरा की यह सोच और उसकी कोशिशें दर्शकों को इमोशनल कर देंगी। फिलहाल आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को कई इमोशनल मोड़ देखने को मिलेंगे।