क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शुरुआत से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शो में आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आपने अब तक देखा होगा कि अंगद जेल में बंद है और उसे तुलसी जेल से बाहर निकालने के लिए नामुकिन कोशिश करती है। उधर ट्रैफिक पुलिस की बहन वृंदा को भी अंगद की बेगुनाही का सबूत मिल गया है।
दरअसल, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा मोड़ तब आएगा जब अंगद जेल से छूटकर अपने घर लौट आएगा। तुलसी और हेमंत उसे पुलिस स्टेशन से घर लाते हैं और उसकी वापसी से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है।
हालांकि, तुलसी अब भी खुद को दोषी मान रही है कि उसने वक्त रहते अंगद की जमानत नहीं कराई। वो अंगद से कहती है कि उसे अपनी गलती की सजा मिलनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, तुलसी पूरी तरह से टूट जाती है और अंगद से कहती है कि वह उसे झाड़ू से मारे। इस पर अंगद भावुक हो जाता है और कहता है कि वह अपनी मां के साथ ऐसा कुछ नहीं कर सकता।
इधर, परी अपने माता-पिता से माफी मांगती है क्योंकि जिससे वह शादी करना चाहती थी, वह मिलने नहीं आया। अब वह उसी लड़के से मिलने को तैयार है जिसे मिहिर और तुलसी ने पसंद किया था। मिहिर उस लड़के को परिवार के साथ बुलाता है।
ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी में मची तबाही को देख इमोशनल हुईं सारा अली खान, पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द
जब लड़के का परिवार तुलसी के घर आता है, तो उसकी मां परी को खाना बनाना आना चाहिए या नहीं, इस पर सवाल उठाती है। वह कहती हैं कि लड़कियों को किचन की रानी और लड़कों को बिजनेस का राजा होना चाहिए। इस पर मिहिर भड़क उठता है और साफ कहता है कि ऐसे सोच वाले रिश्ते की उन्हें जरूरत नहीं है।
इधर वृंदा को पता चलता है कि उसकी मां और भाभी ने पैसे लेकर उसके भाई से सीसीटीवी फुटेज डिलीट करवाया था। वह फिर से तुलसी को फोन करती है और मिलने की बात कहती है। कहानी अब एक और नए मोड़ की ओर बढ़ रही है।