
यामी गौतम (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Yami Gautam Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपने दमदार अभिनय और सादगी भरे व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यामी गौतम कभी भी फिल्मों में करियर बनाना नहीं चाहती थीं। यामी गौतम का बचपन से सिर्फ एक ही सपना था IAS ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना। यामी गौतम के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं, कैसे एक संकोची लड़की ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खास पहचान बनाई।
यामी गौतम आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ और उनका बचपन चंडीगढ़ में बीता। स्कूल के दिनों में यामी गौतम बेहद शर्मीली थीं और स्टेज फोबिया के कारण किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेती थीं। यामी गौतम की फैमिली को भी कभी यह अंदाजा नहीं था कि यामी गौतम आगे चलकर सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ेंगी।
यामी गौतम की जिंदगी तब बदली, जब उनके पिता के दोस्त की पत्नी ने उनमें एक एक्ट्रेस देखने की क्षमता पहचानी। यामी गौतम ने न केवल यामी की तारीफ की, बल्कि उनकी तस्वीरें मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस तक भेज दीं। बस यहीं से यामी की फोर्ट्यून लाइन बदल गई और उन्हें एक्टिंग के रास्ते पर चलने का पहला मौका मिला। धीरे-धीरे यामी मॉडलिंग और टीवी कमर्शियल्स का हिस्सा बनीं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले यामी गौतम ने सीरियल में अपना करियर बनाया।
ये भी पढ़ें- श्री हनुमान चालीसा ने रचा इतिहास, 5 बिलियन व्यूज पार कर बना भारत का नं1 वीडियो
यामी गौतम ने साल 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ ‘विक्की डोनर’ से शानदार बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और यामी रातोंरात चर्चा में आ गईं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यामी गौतम की एक्टिंग यात्रा बेहद विविध रही है। यामी गौतम ने काबिल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, ए थर्सडे, दसवी और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाकर न सिर्फ दर्शकों बल्कि समीक्षकों का दिल भी जीता। हाल ही में यामी गौतम को इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘हक’ में देखा गया था। इस फिल्म में यामी गौतम के शानदार अभिनय को खूब सराहा गया।






