
कांतारा चैप्टर 1 हिंदी में हुई रिलीज
Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब आखिरकार हिंदी दर्शकों के लिए भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की इस मेगा ब्लॉकबस्टर ने थिएटर्स में दमदार प्रदर्शन किया था और जब 31 अक्टूबर को फिल्म तमिल, तेलुगु और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ओटीटी पर आई, तब से हिंदी ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है, जिससे देशभर के दर्शकों में फिर से उत्साह लौट आया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ हिंदी ऑडियंस के लिए 27 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म का हिंदी डब वर्जन भारत सहित दुनिया के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध किया गया है। दर्शक फिल्म को हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी देख सकते हैं। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा कि कांतारा की शानदार दहाड़ गूंज रही है, अब हिंदी में कांतारा लीजेंड चैप्टर 1 प्राइम पर। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के हिंदी रिलीज को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।
यह फिल्म कदंब राजवंश के समय की जमीन में सेट है और वन देवताओं पंजुर्ली और गुलिगा की दंतकथाओं को गहराई से दिखाती है। कहानी एक दुष्ट राजा और राजकुमारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इन वन देवताओं को अपने कब्जे में करना चाहते हैं। इसी संघर्ष में आगे आता है बर्मे, जो स्थानीय लोगों और पवित्र मूर्तियों को राजा की कुटिल योजनाओं से बचाने के लिए खड़ा होता है।
बर्मे न सिर्फ जंगलवासियों की रक्षा करता है, बल्कि मसालों और वन उत्पादों के व्यापार के जरिए उनकी खुशहाली की राह भी बनाता है। कहानी में रोमांस, एक्शन और आध्यात्मिक आस्था सबकुछ बखूबी पिरोया गया है। लेकिन जब बर्मे को राजवंश के असली इरादों का पता चलता है, तब कहानी और रोमांचक मोड़ लेती है। फिल्म को लिखा, निर्देशित और लीड रोल में निभाया है ऋषभ शेट्टी ने। इस पीरियड एक्शन थ्रिलर में रुक्मिणी वसंथ, गुलशन देवैया और जयराम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘गंगा की सौगंध’ में घोड़े से डर गए थे अमिताभ बच्चन, घबराकर गंगा आरती गाने लगे थे बिग बी
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म, ‘कांतारा’ फ्रेंचाइज़ी की विरासत को और आगे बढ़ाती है और शुरुआती चैप्टर के रूप में दर्शकों को एक मजबूत बैकस्टोरी प्रदान करती है। अगर आप देवभूमि, जंगलों और लोककथाओं से जुड़ी फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं, तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ का हिंदी वर्जन आपके लिए एक परफेक्ट वॉच है अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध।






