
यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ की कमाई में भारी गिरावट
Haq Box Office Collection: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ की शुरुआत भले ही उम्मीदों से भरी रही हो, लेकिन अब इसकी कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म के कंटेंट और परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, मगर टिकट खिड़की पर इसका जादू फीका पड़ गया है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हक’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में 91.43 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली और इसने 3.35 करोड़ कमाए। तीसरे दिन रविवार को भी फिल्म ने कुछ तेजी दिखाई और 3.85 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में 72.73 फीसदी की भारी गिरावट आई और यह सिर्फ 1.05 करोड़ रुपये तक सिमट गई।
फिल्म ने मंगलवार यानी पांचवें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये किया। इस तरह फिल्म का कुल पांच दिनों का कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपये पहुंचा है। ‘हक’ का निर्माण लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट में किया गया है। ऐसे में पांच दिन में सिर्फ 11.25 करोड़ की कमाई इसे नुकसान की दिशा में ले जाती दिख रही है। वीकेंड के बाद से फिल्म की पकड़ दर्शकों पर कमजोर हो गई है, और वीकडेज में इसके शोज लगभग खाली चल रहे हैं।
हालांकि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा जरूर मिला, लेकिन इसकी गंभीर कहानी और धीमी रफ्तार बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। बड़े शहरों में फिल्म की ऑडियंस सीमित रह गई, जबकि सिंगल स्क्रीन पर इसकी स्थिति और कमजोर है।
ये भी पढ़ें- Govinda Health News: गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ी, बेहोश होकर अस्पताल पहुंचे अभिनेता
अब ‘हक’ के सामने एक और बड़ी चुनौती है अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’, जो 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के आते ही ‘हक’ के लिए सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। अब देखना होगा कि क्या यामी गौतम और इमरान हाशमी की ये फिल्म आने वाले दिनों में अपनी गिरती रफ्तार को संभाल पाएगी या बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।






