
हक की दूसरे दिन की कमाई
Haq Box Office Day 2: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन जबरदस्त उछाल दिखाई। मजबूत कंटेंट और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म का कलेक्शन दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गया। यह साफ है कि दर्शकों को फिल्म की कहानी और कलाकारों का प्रदर्शन बेहद पसंद आ रहा है।
ट्रेड पोर्टल Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘हक’ ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन करीब 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह फिल्म की कुल दो दिन की कमाई अब तक 5.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 100 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। यह संकेत देता है कि दर्शक फिल्म से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं और वीकेंड पर इसका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है।
फिल्म को देखने वालों ने सोशल मीडिया पर इसकी कहानी, संवाद और यामी गौतम के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ की है। दर्शकों का कहना है कि ‘हक’ एक ऐसी फिल्म है जो सोचने पर मजबूर करती है। सिनेहब ने X पर पोस्ट किया कि अच्छी फिल्म हमेशा अपनी ऑडियंस ढूंढ़ ही लेती है। ‘हक’ ने दूसरे दिन 100% ग्रोथ देखी। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म को मदद कर रहा है। इस पर यामी गौतम ने जवाब दिया कि अच्छी सोच वाली फिल्म आखिरकार अपनी ऑडियंस ढूंढ़ ही लेती है। आभार।
A well-intended film finds its audience eventually & vice-versa 😇
Grateful 🙏🏻 https://t.co/Pvbp3deFF0 — Yami Gautam Dhar (@yamigautam) November 8, 2025
ये भी पढ़ें- सलमान ने नीलम को कहा डबल गेम प्लेयर, तान्या मित्तल की ऑन कैमरा लगी क्लास
‘हक’ एक सोशल ड्रामा फिल्म है जो महिलाओं के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म की कहानी शाजिया बानो नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति अब्बास खान से अलग होने के बाद अपने और बच्चों के लिए जायज मुआवजा पाने के लिए कोर्ट जाती है। यह कहानी 1985 के शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसने भारत में महिलाओं के अधिकारों और तीन तलाक कानून पर बड़ी बहस छेड़ी थी। फिल्म को सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। दोनों ने फिल्म के प्रमोशन में पूरी मेहनत की और सिनेमाघरों में जाकर दर्शकों से मुलाकात भी की।






