
ऑल वी इमेजिन एज लाइट क्यों नहीं जीत सकी गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2025
मुंबई: 82 में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स समारोह का आयोजन रविवार शाम को शुरू हुआ। भारत में तब सोमवार की सुबह हो रही थी, सभी को यह उम्मीद थी कि पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ जिसे दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, यह एक अवार्ड तो हासिल करने में कामयाब हो ही जाएगी। लेकिन इसके बावजूद इसे दोनों ही कैटेगरी में निराशा झेलनी पड़ी। ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को बेस्ट नोन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर्स कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, इसके अलावा इसी फिल्म के लिए पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हुआ था। लेकिन दोनों ही कैटेगरी में इस फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिल सका। जबकि फ्रांसीसी फिल्म एमिलिया पेरेज ने बाजी मारी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमिलिया पेरेज की कहानी में ट्रांस एक्टर कार्लो सोफिया गैसकॉन ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो अपने लिंग सुधार ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाने के लिए मेक्सिको में एक वकील रीता कास्त्रो (जो सलदाना) को काम पर रखता है। गैसकॉन ने साल 2024 में कांस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। इस फिल्म में उनके साथ सेलिना गोमेज़ भी नजर आ रही है। कहानी लिंग सुधार ऑपरेशन की है इसमें जबरदस्त कहानी को दिखाया गया है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देती है और सोचने पर मजबूर कर देती है। यही कारण है कि जूरिस को यह फिल्म ज्यादा पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ चुना और इसे बेस्ट नोन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर्स कैटेगरी का अवार्ड दिया गया।
ये भी पढ़ें- डेमी मूर को समझा जाता था पॉपकॉर्न अभिनेत्री, गोल्डन ग्लोब अवार्ड…
पायल कपाड़िया के फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की अगर बात करें तो इस फिल्म को इंटरनेशनल मंच पर काफी तारीफ मिली। मगर गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में यह फिल्म दो कैटिगरीज में नॉमिनेशन पाने के बावजूद खिताब जीत पाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड में जीत हासिल ना कर पाई हो, लेकिन इसने दुनिया भर में काफी तारीफ हासिल की। इसने फिल्म कांस फिल्म्स फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीता था और दुनिया भर में इस फिल्म की काफी सराहना की गई है।






