कौन है वो एक्टर जिसकी 180 फिल्में हुईं फ्लॉप(फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में कई सुपरस्टार ऐसे हैं, जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में नाम कमाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इतना ही नहीं, उनकी कई फिल्मों फ्लॉप होने के बावजूद वह आज सुपरस्टार और एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। इनमें से मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती कई सालों से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में भी रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन ने अपने करियर में 180 फिल्में दी हैं जिसमें से 133 फ्लॉप फिल्में रही हैं। इसके अलावा 47 डिजास्टर हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 2000 की शुरुआत में तो लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दी थीं। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मैंने 370 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से मैंने 200 अब तक खुद ही नहीं देखी हैं।
इसके अलावा अगर उनके करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1976 में फिल्म मृगया से हिन्दी सिनेमा में शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वहीं मिथुन ने भले ही कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें कुछ फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड मिले हैं।
ऐसे बने सुपरस्टार
आपको बता दें, इतनी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भी आज वह सुपरस्टार है। लेकिन जो भी उनकी फिल्में चली हैं वो जबरदस्त चली हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में 100 करोड़ फिल्म भी दी है। लेकिन उन्हें डिस्को डांसर से एक अलग पहचान मिली। उस वक्त उनके लिए ये बड़ी उपलब्धि हासिल करना एक सपना जैसा था। इसके बाद आज वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और करोड़ों की उनकी नेटवर्थ है। साथ ही कई लग्जरी गाड़ी भी हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मिथुन की पर्सनल लाइफ
वहीं मिथुन की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने हेलेना ल्यूक से शादी की थी। लेकिन ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए हैं। इसके बाद एक्टर ने योगीता बाली से शादी की और दोनों के 4 बच्चे हैं मिमोह, नमाशी चक्रवर्ती, उष्मेय चक्रवर्ती और बेटी दिशानी चक्रवर्ती है। लेकिन दिशानी को मिथुन ने गोद लिया है। वहीं इन सबके बीच मिथुन जल्द ही श्रीमान वर्सेस श्रीमति और प्रतिक्षा में दिखाई देने वाले हैं।